महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल, एनसीपी पर अपने-अपने दावे… भतीजे अजित ने चाचा से छीनी कमान

–अजित बोले- उम्र हो गई, आशीर्वाद दीजिए, शरद ने कहा- अजित खोटा सिक्का

–चुनाव आयोग पहुंचे दोनों गुट, अजित ने 40 से अधिक विधायक सांसद का दावा किया

इंट्रो

महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल के बीच अजित पवार गुट ने बड़ा दावा किया है। अजित पवार गुट के मुताबिक, शरद पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। अजित पवार ने अब खुद एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है। इस बीच, दोनों गुट चुनाव आयोग पहुंचे और एनसीपी पर अपना दावा जताया।

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की गुटीय लड़ाई निर्वाचन आयोग के दरवाजे तक पहुंच गई है। अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह ने उनके समर्थन में विधायकों और सांसदों के 40 से अधिक हलफनामे दाखिल किए हैं। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि शरद पवार खेमे ने आयोग के समक्ष एक याचिका दायर कर अनुरोध किया है कि गुटीय लड़ाई के संबंध में कोई भी निर्देश पारित करने से पहले उनकी बात सुनी जाए। निर्वाचन आयोग आगामी दिनों में याचिकाओं पर कार्रवाई कर सकता है और दोनों पक्षों से उसके समक्ष प्रस्तुत संबंधित दस्तावेजों का आदान-प्रदान करने के लिए कह सकता है। शरद पवार द्वारा 1999 में स्थापित राकांपा में रविवार को विभाजन हो गया और अजित पवार 40 से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए महाराष्ट्र में शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल हो गए। रविवार को अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री और राकांपा के आठ अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। अजित पवार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल के साथ असली राकांपा होने का दावा किया। शरद पवार ने भी असली राकांपा होने का दावा किया और पटेल तथा लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इसने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भी पत्र लिखकर रविवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले नौ विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है।

40 विधायकों के हस्ताक्षरित प्रस्ताव

अजित पवार ने 40 विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें राकांपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया है। ईसीआई ने अजित पवार की याचिका 30 जून को प्राप्‍त होने की पुष्टि कर दी है। इसमें अजित पवार ने दावा किया है कि उन्‍हें पार्टी के 40 नेताओं के हस्‍ताक्षर वाले प्रस्‍ताव के जरिए पार्टी का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चुना गया है।

भाजपा नेता 75 में होते हैं सेवानिवृत

राकांपा के 53 में से 32 विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मौजूद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को अपने 83 वर्षीय चाचा शरद पवार को याद दिलाया कि यह उनके ‘सेवानिवृत्त’ होने का समय है। शक्ति प्रदर्शन करने के लिए उपनगर बांद्रा में आयोजित बैठक में अजित पवार ने कहा, भाजपा में, नेता 75 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो जाते हैं, आप कब होने जा रहे हैं। अजित (63) ने कहा, हर किसी की अपनी पारी होती है। सबसे सार्थक समय 25 से 75 वर्ष की आयु तक होता है। उन्होंने शरद पवार पर 2004 में राकांपा का मुख्यमंत्री बनाने का मौका गंवाने का भी आरोप लगाया।

अजित सजा भुगतने को तैयार रहें

वाईबी चह्वाण सेंटर की बैठक में शरद पवार ने कहा कि जो शिवसेना के साथ हुआ, वही एनसीपी के साथ हुआ है। अजित पवार के मन में कुछ था तो मुझसे बात करनी चाहिए थी। सहमति नहीं हो तो बातचीत से हल निकालना चाहिए। अजित की बात सुनकर अफसोस हुआ। गलती सुधारना हमारा काम है। आपने गलती की है तो सजा भुगतने तैयार रहें। आज की बैठक ऐतिहासिक है। देश का ध्यान इस पर है। अजित की भूमिका देश हित में नहीं है। मैं सत्ता पक्ष में नहीं हूं। मैं जनता के पक्ष में हूं। प्रधानमंत्री जब बारामती आए थे उन्होंने कहा था कि देश कैसे चलाना चाहिए यह मैंने पवार साहब की ऊंगली पकड़कर सीखा है।

82 साल के अमिताभ बच्चन अब भी कर रहे काम

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने बुधवार को अपने पिता और पार्टी के दिग्गज नेता शरद पवार पर उनकी उम्र को लेकर कटाक्ष करने को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर पलटवार किया। सुले ने कहा कि अमिताभ बच्चन 82 साल के हैं और अभी भी काम कर रहे हैं। सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनवाला 84 साल के है। आप (अजित पवार) हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं।

00

प्रातिक्रिया दे