लालू परिवार को कोर्ट ने 12 को फिर बुलाया

सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

लालू, राबड़ी, तेजस्वी सहित अन्य को बनाया आरोपी

नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री व लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई अन्य को आरोपी बनाया है। राउज एवन्यू कोर्ट अब 12 जुलाई को सुनवाई करेगा।बता दें कि इससे पहले मार्च में सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

सीबीआई का आरोप है कि जो जमीनें ली गई थी वो राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के नाम पर भी ली गई थीं। इस मामले को लेकर सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी से बीते मार्च के महीने में घंटों पूछताछ की थी। जिसके बाद आरजेडी ने केंद्र पर जोरदार हमला बोलते हुए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।

कोर्ट में सीबीआई ने क्या कहा?

सीबीआई ने अदालत को बताया कि पहले से ही आरोप पत्र दायर होने के बावजूद मामले में एक नया आरोप पत्र दायर किया गया है क्योंकि कथित मामला एक अलग कार्यप्रणाली के साथ किया गया है। कोर्ट को ये भी बताया गया कि लालू और तीन अन्य के खिलाफ मंजूरी का इंतजार है।

क्या है लैंड फॉर जॉब घोटाला?

ये मामला 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्सटीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया। जब जमीन का सौदा हो गया तो इन्हें रेगुलर कर दिया गया। इसके लिए भर्ती का कोई विज्ञापन या पब्लिक नोटिस भी जारी नहीं किया गया था, लेकिन जिन परिवारों ने लालू परिवार को अपनी जमीन दी, उनके सदस्यों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में नियुक्त कर दिया गया था।

अदालत ने 15 मार्च को दी थी जमानत

गौरतलब है कि 15 मार्च को लालू परिवार समेत सभी आरोपियों को अदालत ने पूछताछ के लिए बुलाया था, अदालत ने आरोपियों को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी थी। वहीं सीबीआई इस मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी पूछताछ के लिए बुला चुकी है, जिसमें तीनों बार तेजस्वी शामिल हुए थे। इससे पहले सीबीआई ने 6 मई को पहले पूर्व सीएम राबड़ी देवी और फिर 7 मई को लालू यादव से पूछताछ की थी। दोनों से 5-5 घंटे पूछताछ की थी।

इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

सीबीआई ने इस मामले में पिछले साल 18 मई 2022 को केस दर्ज किया था। जुलाई में भोला यादव को गिरफ्तार किया था जो कि उस समय लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए उनके ओएसडी थे। पिछले साल ही 10 अक्टूबर 2022 को ही सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस साल 27 फरवरी 2023 को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू फैमिली समेत 14 आरोपियों को समन जारी किया था। सभी आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने को कहा गया था।

000

प्रातिक्रिया दे