जियोफाइबर एंटरटेनमेंट बोनांजा लॉन्च, 22 अप्रैल से ग्राहक ले सकेंगे फायदा

मुंबई: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियोफाइबर पोस्टपेड (JioFiber Postpaid) ग्राहकों के लिए 22 अप्रैल से एंटरटेनमेंट बोनांजा लॉन्च करने की घोषणा की है। दरअसल जियोफाइबर के 399 रुपये और 699 रुपये के प्लान्स बेसिक इंटरनेट प्लान्स थे, जिनमें 30 और 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती थी। अब रिलायंस जियो ने इन प्लान्स के साथ एंटरटेनमेंट परोसने का ऐलान किया है। इन नए प्लान्स का फायदा नए व मौजूदा दोनों ग्राहक उठा सकते हैं।
घोषणा के मुताबिक यूजर्स 399 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले अनलिमिटेड हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान के साथ 100 या 200 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त भुगतान करके 14 ओटीटी ऐप्स का मजा उठा पाएंगे। 100 रुपये अतिरिक्त देने पर 6 ओटीटी ऐप्स और 200 रुपये अतिरिक्त देने पर 14 ओटीटी ऐप्स का फायदा मिलेगा।

ये सुविधाएं फ्री में… एंटरटेनमेंट बोनांजा के तहत कंपनी ने अपने नए पोस्टपेड यूजर्स के लिए एंट्री कॉस्ट शून्य कर दी है। यानी यूजर्स को करीब 10 हजार रुपये कीमत की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी, जिनमें इंटरनेट बॉक्स (गेटवे राउटर), सेट टॉप बॉक्स और इंस्टालेशन चार्ज शामिल है। लेकिन इसके लिए ग्राहक को जियोफाइबर पोस्टपेड कनेक्शन का प्लान लेना होगा।

प्रातिक्रिया दे