-जबलपुर का वाकया, वीडियो हुआ था वायरल
(फोटो : आदिल)
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मिमिक्री करना भारी महंगा पड़ गया। युवक अपने दोस्तों के बीच पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह की नकल कर रहा था। इस दौरान मिमिक्री का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पुलिस ने युवक को वीडियो के आधार पर हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार जबलपुर के ओमती थाने के पास रहने वाला आदिल अली अपने दोस्तों के बीच मोदी और शाह की चाल की नकल कर रहा था। इसी दौरान उसके दोस्तों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद ओमती पुलिस ने संज्ञान लिया और आदिल को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक ने पीएम और गृहमंत्री की नकल करते हुए उन्हें अपशब्द भी कहे, वहीं इस दौरान युवक के दोस्तों के हंसने की आवाज भी वीडियो में आ रही है। ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि छोटी ओमती निवासी आदिल अली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मिमिक्री कर रहा था। जो कि अशोभनीय है। हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर इसका वीडियो आया था। हमने स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
—

