फूल तोड़ने गए थे जंगल
0 करतला थाना क्षेत्र के ग्राम सेंद्रीपाली तसर केंद्र के समीप हुई घटना
कोरबा। किराना व्यापारी रोज की तरह अलसुबह अपनी बाइक पर सवार होकर फूल तोड़ने के लिए पास के जंगल गया था। जहां फूल तोड़कर वापस बाइक में वापस लौट रहा था कि इसी दौरान अचानक 11 केवी का तार टूट कर सीधे व्यापारी के ऊपर आ गई। व्यापारी व उसकी बाइक पूरी तरह से जल गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची, जहां वैधानिक कार्रवाई के उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
मामला करतला थाना क्षेत्र के ग्राम सेंद्रीपाली में घटित हुई है। जानकारी के अनुसार ग्राम सेंद्रीपाली में किराना व्यापार करने वाले ताराचंद अग्रवाल उम्र लगभग 60 वर्ष पिता बनवारी लाल अग्रवाल प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे पूजा के लिए फूल तोड़ने के लिए जाते थे। बताया जाता है कि रविवार की सुबह 5:30 बजे ताराचंद अग्रवाल अपनी टीवीएस मोटरसाइकिल में सवार होकर पास के जंगल में गया हुआ था जहां वापस लौट रहा था कि वह सेंद्रीपाली तसर केंद्र के पास पहुंचा था कि इसी दौरान ऊपर से गुजरी हुई 11 केवी की तार टूट गई और सीधे व्यापारी ताराचंद अग्रवाल के ऊपर आ गिरी। 11 केवी का तार सीधे गिरते ही जोर से आगजनी की घटना हुई और ताराचंद व उसकी बाइक उसकी जद में आ गए और दोनों आंख में जलकर खाक हो गए। जब अलसुबह अन्य लोग इस मार्ग से गुजरे तो ताराचंद को झुलसा हुआ देख मृत अवस्था में पड़ा हुआ देख उनके होश उड़ गए। जिसके उपरांत उन्होंने इसकी सूचना भी आरक्षण के परिजन व पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते हुए करतला थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंचे और मामले में वैधानिक कार्यवाही कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
लाइटनिंग की वजह से घटना होने की संभावना
हादसे की खबर मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। कोरबा ग्रामीण के डीई बी बी नेताम के निर्देश पर मामले की जांच के लिए कोरबा ग्रामीण के चंद्र कुमार राठौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मामले की जांच की गई तो प्राथमिक जांच के दौरान पाया गया कि कल सुबह मौसम खराब होने व आकाशीय बिजली की वजह से संभवत इंसुलेटर से तार टूट कर गिरा है, जो सीधे व्यापारी ताराचंद अग्रवाल के ऊपर आ गई जिससे उनकी मौत हुई है।
4 लाख मिलेगा मुआवजा
विद्युत विभाग के अफसरों के मुताबिक 11 केवी का तार टूटने से व्यापारी ताराचंद अग्रवाल की मौत हुई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मामले में विद्युत विभाग की टीम प्रकरण बनाकर मुख्यालय भेजेगी, जहां मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद मृतक के उत्तराधिकारी व परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में विद्युत विभाग द्वारा लगभग 4 लाख रुपए की राशि मुआवजे के तौर पर देगी।

