पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक खत्म..
एंट्रो …….
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर हुई बैठक में कुछ दलों में मुद्दों पर तकरार देखने को मिली। विपक्षी एकता बैठक में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच समझौता है कि जब दिल्ली सेवा अध्यादेश संसद में लाया जाएगा तो कांग्रेस वॉकआउट करेगी। आम आदमी पार्टी के इस बयान पर उमर अब्दुल्ला ने अरविंद केजरीवाल से कहा कि जब घाटी से धारा 370 हटी थी तब क्या आप पार्टी ने विपक्षी दलों का साथ दिया था।
बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई इस बैठक में 15 विपक्षी पार्टियों के कई नेता शामिल हुए। अब बैठक का दूसरा चरण 10 से 12 जुलाई तक शिमला में आयोजित किया जाएगा। खबर है कि 2 दिन तक चलने वाले इस चरण में संयोजक और सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है। बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई जिसमें अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और एमके स्टालिन शामिल नहीं हुए।
संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में क्या बोले नेता
पटना में महाबैठक के बाद विपक्षी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले कि 2024 की लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेंगे, मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए हम सब साथ हैं, हम लोग बीजेपी को मिलकर हराएंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम सब एकजुट हैं, हम बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे। पटना से जो भी आंदोलन शुरू होता है, वह देश में जनांदोलन बनता है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- यह विचारधारा की लड़ाई है, देश की नींव पर हमला हो रहा है, हम साथ मिलकर लड़ेंगे। वहीं विपक्षी दलों की प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए।
बैठक में शामिल हुए 27 शीर्ष विपक्षी नेता
पटना में हुई इस बैठक में 15 पार्टियों के 27 नेता शामिल हुए। इनमें नीतीश, ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, लालू प्रसाद यादव, शरद पवार, अखिलेश यादव, भगवंत मान, मनोज झा, सुप्रिया सुले, केसी वेणुगोपाल, राघव चड्ढा, फिरहाद हकीम, प्रफुल्ल पटेल, संजय राउत, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, डेरेक ओ ब्रायन, आदित्य ठाकरे, डी राजा और अभिषेक बनर्जी शामिल हैं।
अमित शाह बोले- पटना में चल रहा है फोटो सेशन
बैठक पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज पटना में फोटो सेशन चल रहा है। विपक्ष के नेता एक मंच पर आए हैं और देश को संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी को चुनौती देंगे। मैं इन नेताओं से यह कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो, लेकिन आप एक साथ कभी भी नहीं आ सकते। अगर आ भी गए तो 2024 में मोदी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर ने कहा कि बारात में दूल्हा कौन है यह अभी तक बारातियों को भी नहीं मालूम।
केजरीवाल के बयान पर भड़के उमर अब्दुल्ला
बैठक के दौरान केजरीवाल ने इस बैठक में कहा कि केंद्र के लाए अध्यादेश का हम विरोध कर रहे हैं और बाकी दलों को इस मुद्दे पर हमारा समर्थन करना चाहिए। जैसे ही केजरीवाल ने यह बात कही, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि जब कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था, तब तो आपकी पार्टी ने हमारा समर्थन नहीं किया था और संसद में सरकार का साथ दिया था।
……………………………………………….
नीतीश बोले- पार्टियों में सहमति बनी
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश ने कहा, कई पार्टियों की बैठक हुई, जिसमें सभी नेताओं ने अपनी बात रखी। सभी पार्टियों में साथ चलने की सहमति बनी है। अगली बैठक कुछ ही दिनों के बाद सभी पार्टियों की होगी। उसमें आगे की बातों पर चर्चा होगी। ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में होगी।
अगले महीने शिमला हम फिर जुटेंगे : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि सभी नेता एक होकर लोकसभा चुनाव लड़ने का एक संयुक्त एजेंडा तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 10-12 जुलाई को फिर से शिमला में बैठक होगी। वहां पर बैठकर एजेंडा बनाया जाएगा। उसमें किन-किन चीजों पर निर्णय ले सकते हैं, हर राज्य में कैसे काम करना होगा, इस पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि हर राज्य में चुनाव लड़ने की अलग रणनीति तैयार की जाएगी।
राहुल बोले- यह विचारधारा की लड़ाई
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। उन्होंने कहा, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आक्रमण कर रहे हैं। इस वक्त हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है। हमने यह फैसला लिया है कि एक साथ काम करेंगे। हमारी विचारधारा की रक्षा करने की ओर कदम बढ़ाएंगे। आज जो बातें हुई हैं, उन्हें अगली बैठक में और गहराई में ले जाएंगे और चर्चा करेंगे।
999
खड़गे : मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए हम सब साथ हैं
ममता : सभी को महत्वाकांक्षा छोड़नी होगी, कोई अपना दबदबा नहीं बनाए : ममता
नीतीश कुमार : सभी पार्टियों में साथ चलने की सहमति बनी, बाकी अगली बैठक में
राहुल गांधी : भाजपा और आरएसएस हिंदुस्तान की नींव पर कर रहे आक्रमण
उद्धव ठाकरे : अब समय आ गया है कि मतभेद भुलाकर एक साथ आएं
केजरीवाल : दिल्ली सेवा अध्यादेश का संसद में सभी दल जमकर विरोध करें
शरद पवार : शिवसेना और हम पिछले 25 वर्षों से एक-दूसरे की आलोचना कर रहे थे, लेकिन अब हम एक साथ काम कर रहे हैं।
–
विपक्ष की इस बैठक के दौरान सभी दल बीजेपी को 2024 में रोकने के लिए सहमत दिखाई दिए। इस दौरान विपक्षी गठबंधन के लिए किसी को संयोजक बनाने की भी जरूरत महसूस की गई। इसका फैसला बैठक के अगले चरण में लिया जाएगा। महागठबंधन के सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शामिल सभी दलों के नेताओं को बोलने का वक्त मिले, इसका खास ख्याल रखा गया था। बैठक का मुख्य उद्देश्य भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना है। इसके लिए नए सिरे से विपक्षी दलों को एकजुट किया जा रहा है। शिमला में होने वाली बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। इसमें मुख्य रूप से विपक्षी एकजुटता का नाम क्या हो? इसकी अगुआई कौन करेंगे। इस पर फैसला हो सकता है। साथ ही चुनाव में टिकट के फार्मूले और कॉमन मिनिमन प्रोग्राम पर भी चर्चा हो सकती है।
–
लालू बोले- राहुलजी, शादी करिए, हम लोग बारात चलेंगे
आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा है कि अब भी समय नहीं बीता है और उनको जल्दी से शादी कर लेना चाहिए। लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी शादी करें तो वो लोग बारात चलेंगे। लालू ने राहुल गांधी से कहा कि आपकी मां सोनिया गांधी भी कह रही थीं कि मेरी बात नहीं सुनता है, आप लोग शादी करवाइए राहुल की। लालू ने कहा कि आप मेरी बात मानिए और शादी करिए। इस पर वहां मौजूद सभी लोग खूब हंसे। राहुल गांधी ने लालू से कुछ कहा लेकिन शोर में वो बात मीडिया तक साफ नहीं सुनाई दी।
000

