देश के कई हिस्सों में पहुंचा मानसून, झमाझम हुई बारिश

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून देश के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है। मानसून अब तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के साथ ही झारखंड और बिहार में आगे बढ़ गया है। आईएमडी के मुताबिक अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण भारत के कुछ और हिस्सों, ओडिशा के शेष हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। आईएमडी ने तेज आंधी और बारिश को लेकर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और सिक्किम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी ने आज ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।

आईएमडी ने आज पश्चिम मध्य और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर और मन्नार की खाड़ी में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. केरल-कर्नाटक-गोवा-कोंकण और आंध्र प्रदेश के तटों, लक्षद्वीप क्षेत्र, दक्षिण-पश्चिम और आसपास के दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में तूफान की गति 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

000

प्रातिक्रिया दे