-मीर का ऑडियो सुना भारत ने चीन और पाकिस्तान को जमकर लताड़ा
-संयुक्त राष्ट्र में भारत ने रखा था एक्शन लेने का प्रस्ताव
- रिकॉर्डिंग में मीर आतंकियों से कह रहा है कि ताज होटल में विदेशियों को मार दो
नई दिल्ली। लश्कर आतंकी और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर को यूएन में वैश्विक आतंकी घोषित करने के भारत के प्रस्ताव पर चीन ने एक बार फिर अड़ंगा लगा दिया। लेकिन इस आपत्ति के बात भारत ने भी चीन और पाकिस्तान को जमकर सुनाया। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में चीन का बिना नाम लिए इस कदम की कड़ी निंदा की और चीन-पाकिस्तान के साथ इस मुद्दे पर शांत रहने वाले देशों को भी कठघरे में खड़ा कर दिया। भारत ने पाकिस्तान का आईना दिखाते हुए साजिद मीर की ऑडियो क्लिप भी सुना दी। भारत ने कहा कि आतंकवाद के प्रति भी दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है। बता दें कि साजिद मीर भारत में वांछित है। उसने मुंबई में हमला करने वाले आतंकियों को निर्देश दिए थे। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे जिनमें विदेशी भी शामिल थे। भारत की तरफ से जॉइंट सेक्रटरी प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की हाई लेवल कॉन्फ्रेंस में चीन और पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, वैश्विक स्तर पर आतंकवाद से लड़ने के सिस्टम में कुछ तो गड़बड़ चल रहा है। यूएनएससी में एक आतंकी को आतंकी नहीं घोषित किया जा रहा है और कई देश उसका समर्थन कर रहे हैं।
आतंकी की रिकॉर्डिंग
कॉन्फ्रेंस में गुप्ता ने एक रिकॉर्डिंग भी सुनाई जिसमें वह आतंकियों को निर्देश दे रहा है। उन्होंने कहा, सुनिए, यह साजिद मीर है और आतंकियों से फोन पर कह रहा है कि ताज होटल में विदेशियों को मार दो। किसी को नहीं छोड़ना। घटना के 15 साल बाद भी साजिद मीर खुला घूम रहा है। उसे एक देश में पूरी सुविधा दी जा रही है। यह आतंकवाद के प्रति दोहरा रवैया है। यह गुड टेररिजम और बैड टेररिजम का कॉन्सेप्ट खतरनाक है। गुप्ता ने कहा कि किसी देश के व्यक्तिगत फायदे के लिए इस तरह से आतंकवाद की परिभाषा नहीं बदली जा सकती। पहले भी भारतीय विदेश मंत्रालय चीन से इस बारे में सवाल कर चुका है। कई ऐसे आतंकी रहे हैं जिनको आतंकी घोषित करवाने के प्रस्ताव में चीन अड़ंगा लगाता रहा है। शाहिद महमूद, तल्हा सईद अब्दुल रऊफ असगर और मीर के मामले में चीन इसी तरह की हरकत कर चुका है।
अमेरिका ने भी मीर के सिर पर रखा है 50 लाख डॉलर का इनाम
गुप्ता ने कहा कि आतंकी हमलों की वजह से भारत में बहुत सारे लोग मारे गए हैं। जब हम आतंक से लड़ने में कमियों के बारे में बात करते हैं तो ऐसे ही देश अड़ंगा लगाते हैं। मुंबई हमले में 10 हथियारबंद आतंकी शामिल थे। उन्हें ट्रेनिंग दी गई थी। उन्होंने 166 लोगों की हत्या कर दी जिसमें 26 विदेशी थे। भारत के कानून के मुताबिक मीर को आतंकी घोषित किया जा चुका है। अमेरिका ने भी मीर के सिर पर 50 लाख डॉलर का इनाम रखा है।
0-0


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                