मन की बात में पीएम मोदी ने किया ज्रिक… हिंदुस्तान के इतिहास का काला दौर था इमरजेंसी’… मणिपुर हिंसा का जिक्र न करने पर विपक्ष ने साधा निशाना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 18 जून को मन की बात के 102वें एपिसोड को संबोधित किया। कार्यक्रम में उन्होंने इंदिरा गांधी की सरकार का जिक्र भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से 1975 में लगाई गई इमरजेंसी भारतीय इतिहास में एक ब्लैक पीरियड था। जिसका लाखों लोगों ने विरोध किया था। पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। हमारे लिए लोकतांत्रिक आदर्श ही सर्वोपरि हैं। हम अपने संविधान को सर्वोच्च मानते हैं, जिस वजह से हम 25 जून को कभी नहीं भूल सकते हैं। ये वही दिन है जब हमारे देश में इमरजेंसी लगाई गई थी और इसका पूरी ताकत से विरोध किया गया था। वो दौर भारत के इतिहास का काला दौर था।

इन विषयों पर भी बोले पीएम

-मन की बात की 102वीं कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बड़े से बड़ा लक्ष्य हो या कठिन से कठिन चुनौती, भारत के लोगों की सामूहिक शक्ति से हर चुनौती का हल निकल जाता है। कच्छ के लोगों ने हिम्मत और तैयारी से साइक्लोन बिपरजॉय का जिस तरह मुकाबला किया, वह अभूतपूर्व है।

-लोगों से जल संरक्षण करने की अपील भी की

  • ओडिशा में होने वाली रथ यात्रा का भी पीएम मोदी ने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 20 जून को ऐतिहासिक रथ यात्रा निकलेगी. रथ यात्रा की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान है।

999999

मणिपुर हिंसा का जिक्र न करने पर विपक्ष ने साधा निशाना

विपक्षी नेताओं ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान मणिपुर में जारी हिंसा का जिक्र नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की आपदा प्रबंधन में महान क्षमताओं के लिए अपनी पीठ थपथपाई, लेकिन मणिपुर के सामने पूरी तरह से मानव निर्मित मानवीय आपदा पर चुप रहे। जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, “मन की बात का एक और एपिसोड लेकिन मणिपुर पर मौन। पीएम ने आपदा प्रबंधन में भारत की महान क्षमताओं के लिए खुद की पीठ थपथपाई। लेकिन पूरी तरह से मानव निर्मित (वास्तव में स्व-प्रेरित) मानवीय आपदा के बारे में क्या जिसका मणिपुर सामना कर रही है। फिर भी उनकी ओर से शांति की कोई अपील नहीं की गई।”

  • तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, ‘बहुत हो गया मन की बात अब मणिपुर की बात का समय है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी।’

-शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को मुंबई में एक जनसभा के दौरान मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार किया। केंद्र पर हमला करते हुए ठाकरे ने कहा कि मुझे उनसे बस यही कहना है कि हम नामर्दों की औलाद नहीं हैं। तुम्हें ईडी-सीबीआई की ताकत दिखानी है तो मणिपुर में जाकर दिखाओ। उन्होंने कहा कि मैंने सुना मोदी जी अमेरिका जा रहे हैं। अरे आप मणिपुर जा कर दिखाओ। अमेरिका जा सकते हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जाएंगे।

मणिपुर में 115 मौतें

बता दें कि मणिपुर लंबे समय से हिंसाग्रस्त है। यहां के बहुसंख्यक मैतेई समुदाय और आदिवासी कुकी समुदाय के बीच पहली बार तीन मई को राज्य के आरक्षण मैट्रिक्स में अदालत द्वारा प्रस्तावित बदलाव को लेकर झड़पें शुरू हुई थीं। तब से अब तक 115 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे