नई दिल्ली। देश नौ राज्यों में हीटवेव का अलर्ट है। बिहार और उत्तरप्रदेश के कई शहरों में तापमान 44 डिग्री के पार है। दोनों राज्यों में गर्मी से 3 दिन में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच पिछले तीन दिन में आधिकारिक तौर पर 54 लोगों की जान गई है। हालांकि, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि बलिया जिले में लू लगने से अब तक दो लोगों की मौत हुई है और बाकी मरीजों की मौत अन्य कारणों से हुई। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंत कुमार ने रविवार को दावा किया कि बलिया जिले में ‘हीट स्ट्रोक’ (लू लगने) से अब तक दो लोगों की मौत हुई है। जिला अस्पताल के अभिलेखों में दर्ज विवरण के अनुसार 40 फीसदी लोगों मौत बुखार से तथा अन्य 60 फीसदी लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में समस्त प्रबंध किए गए हैं ताकि रोगियों को कोई दिक्कत न हो। अस्पताल में 15 बिस्तर (बेड) बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही कूलर, पंखा व एसी का प्रबंध भी किया गया है। जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में इस समय रोगियों की संख्या काफी अधिक है। हर दिन 125 से 135 मरीज भर्ती हो रहे हैं।
इधर, ओडिशा में भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के बीच राज्य सरकार ने लू से पहली मौत की पुष्टि की है। मृतक के परिवार के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की मंजूरी दी है। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि मृतक बालासोर जिले का अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति था। उन्होंने कहा कि अब तक लू की वजह से कथित तौर पर 20 लोगों की मौत की सूचना मिली है।
—
नौ राज्यों में अलर्ट
बिहार में मौसम विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी हीट वेव को लेकर 6 जिलों में रेड, 8 जिलों में ऑरेंज और 4 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में गर्मी ने बुरा हाल कर दिया है। इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट है।
—
000

