आदिपुरुष, नेपाल में बैन, दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर

नई दिल्ली। आदिपुरुष फिल्म को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेपाल की राजधानी काठमांडू के सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया है। शहर के मेयर ने निर्माताओं से कहा है कि सीता के जन्मस्थान के बारे में गलती सुधारें और सही जानकारी दें उसके बाद ही फिल्म चलाने की अनुमति दी जाएगी। वहीं हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने फिल्म में संस्कृति का मजाक उड़ाना बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रोक की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे