सुरक्षा एजेंसियों व आतंकियों में हुई मुठभेड़
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में भारत-पाकिस्तान की सीमा एलओसी से सटे कुपवाड़ा जिले के पास सुरक्षा एजेंसियों की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 5 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के संयुक्त ऑपरेशन में इन आतंकियों को मार गिराया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा एजेंसियों और आतंकियों के बीच इस मुठभेड़ में 5 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए हैं।
गोलियों से छलनी पांच शव मिले : एडीजीपी
कश्मीर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ के प्रयास को नाकाम बनाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पांच आतंकियों के शव गोलियों से छलनी मिले हैं। मारे गए सभी आतंकियों का लश्कर या फिर जैश ए मोहम्मद से संबंध हो सकता है। उनसे बरामद सााजो-सामान व दस्तावेजों व उनके नाम पता की जानकारी लगाई जा रही है।
तलाशी के दौरान मिले हथियार
सेना के अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान में दो बैग मिले जिसमें एक एके-47 राइफल, नौ मैगजीन, 438 कारतूस, चार मैगजीन के साथ दो पिस्तौल और छह ग्रेनेड के अलावा कुछ कपड़े और दवाइयां हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा, इस त्वरित कार्रवाई से घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी गई है, जिससे पुंछ जिले में शांति भंग होने की आशंका थी।
–
बता दें कि सेना ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए नियंत्रण रेखा के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे। अधिकारियों ने बताया कि कृष्णा घाटी सेक्टर में तलाशी अभियान के दौरान यह बरामदगी हुई है जिसमें स्टील कोर कारतूस और पाकिस्तान में बनी दवाइयां भी शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि को भांपने के बाद सेना के जवानों ने गोलीबारी की। हालांकि, आतंकवादी घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर हथियारों और गोला-बारूद की खेप को छोड़कर भागने में सफल रहे।
–
पिछले महीने पकड़े गए थे 3 संदिग्ध आतंकी
इससे पहले पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पुंछ में एलओसी को पार करते समय 3 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था। इस दौरान एक जवान घायल हुआ था। सुरक्षाबलों को इन पकड़े गए आतंकियों के पास से राइफल, पिस्टल, IED, 6 ग्रेनेड और नशीले पदार्थ समेत युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई थी। ये तीनों आतंकी करमाड़ा के निवासी थे, जिनकी पहचान मोहम्मद फारूक (26), मोहम्मद रियाज (23) और मोहम्मद जुबैर (22) के तौर पर हुई थी।
000000000000000000000000000000

