0 चैतमा चौकी के समीप एनएच-130 में देर रात हुआ हादसा
0 ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, चक्काजाम कर देर रात तक करते रहे हंगामा
कोरबा। दो दोस्त मोटरसाइकिल में सवार होकर देर रात घूमने के लिए गांव की सडक़ पर निकले थे। उसी दौरान एनएच 130 में उनकी मुलाकात गांव में ही रहने वाले उनके दो अन्य दोस्तों से हो गई, फिर क्या था चारों दोस्तों सडक़ पर खड़े होकर आपस में गपशप करने लगे इसी दौरान पीछे से एक मिक्सर मशीन के चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चारों दोस्तों पर मशीन चढ़ा दी जिससे मौके पर ही चारों की मौत हो गई। हादसा होते ही गांव में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्र हो गए और चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी देर रात लगभग एक बजे चक्काजाम समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार चैतना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हार मोहल्ला निवासी हितेश राव 17 वर्ष पिता चंद्रपाल कंवर अपने दोस्त निर्मल टेकाम 16 वर्ष पिता छतराम के साथ सोमवार की रात लगभग 8.30 बजे अपने गांव से बाइक में सवार होकर घूमने के लिए निकला था । इसी दौरान एनएच 130 में गोपालपुर चौक के पास उनकी मुलाकात उसी गांव में रहने वाले अश्वन पटेल 17 वर्ष पिता रोहित कुमार पटेल और आकाश प्रजापति 17 वर्ष पिता बाबूलाल प्रजापति से हो गई। चारों दोस्त वहीं सडक़ किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत गपशप करने लगे । इसी दौरान पीछे से डीबीएल कंपनी में संचालित मिक्चर मशीन क्रमांक सीजी 12 बीडी 170 का चालक तेज रफ्तार से वाहन चालन करते हुए मौके पर पहुंचा और सडक़ किनारे खड़े चारों दोस्तों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे हितेश कुमार, निर्मल टेकाम, अश्विनी पटेल, अशोक प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम
गांव में हादसे की सूचना मिलते ही ग्राम चैतमा व उसके आसपास रहने वाले ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल में आ धमके। देर रात लगभग 10 बजे से एनएच 130 में चक्का जाम कर दिया। जिसकी वजह से पाली-कटघोरा-अंबिकापुर मुख्य मार्ग में भारी और छोटे वाहनों की लंबी कतार लग गयी। हादसे की सूचना मिलते ही पाली पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने बुझाने का दौर शुरू किया गया।
आश्वासन के बाद हटे ग्रामीण
देर रात जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया कि मृतकों के परिजनों को शासन की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और जो भी संभव होगा वह दिया जाएगा। इसके बाद रात लगभग 1 बजे चक्का जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने मामले में दुर्घटना को अंजाम देने वाले मिक्सर मशीन के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
00

