भटककर पाक पहुंच गया विमान

इधर, अमृतसर से अहमदाबाद जा रही इंडिगो एयरलाइन की एक उड़ान खराब मौसम के कारण मार्ग भटककर पाकिस्तान में लाहौर के निकट चली गई। सुरक्षित रूप से भारतीय हवाई क्षेत्र की ओर लौटने से पहले गुजरांवाला तक पहुंच गई थी। फ्लाइट रडार के अनुसार, 454 नॉट की गति से उड़ रहा भारतीय विमान ने शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे उत्तरी लाहौर में प्रवेश किया और रात आठ बजकर एक मिनट पर भारत लौट आया। एयरलाइन की इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह असामान्य नहीं है क्योंकि मौसम खराब होने की स्थिति में ‘अंतरराष्ट्रीय रूप से इसकी इजाजत’ होती है।

20 टीम फील्ड पर तैनात

गुजरात के एक अधिकारी पार्थ तलसानिया ने बिपरजॉय चक्रवात को लेकर कहा कि तूफान के मद्देनज़र हमने तैयारी कर ली है। तूफान के बढ़ते ही हम लोगों को दूसरे स्थान सुरक्षित लेकर जाएंगे। समुद्र तट पर प्रशासन तैनात है, बोट सर्विस बंद है। 20 टीम फील्ड पर तैनात हैं, पेट्रोलिंग चल रही है. अभी गोमती घाट पर जाने पर मनाही की गई है। सुरक्षा के मद्देनज़र श्रद्धालुओं से निवेदन है कि द्वारकाधीश मंदिर में जब आप आएं तो सिर्फ मंदिर के दर्शन ही करके चले जाएं और गोमती घाट पर नहाने की इच्छा न रखें।

000

प्रातिक्रिया दे