स्टील मेल्टिंग शाप-2 में हादसा
एक की हालत गंभीर, एसएमएस में चल रही थी कैपिटिल रिपेयर की तैयारी
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में मंगलवार को दोपहर हुए हादसे में चार ठेका मजदूर झुलस हो गए। स्टील मेल्टिंग शाप (एसएमएस) -2 के टनल में आग लगने से हुई दुर्घटना में झुलसे चार मजदूरों में एक श्रमिक साठ प्रतिशत जला है। सभी को बीएसपी के सेक्टर नौ हास्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। एक मजदूर की हालत गंभीर बताई गई है। बीएसपी के एसएमएस -2 के कास्टर नंबर 6 के टनल में गुरुवार से शुरू होने वाले कैपिटल रिपेयर के लिए पानी की पाइप लाइन का मरम्मत कार्य चल रहा था। अचानक दोपहर करीब तीन बजे कास्टर के टनल में विस्फोट के साथ आग लगने से मरम्मत कार्य में जुटे 4 ठेका श्रमिक झुलस गए। चारों मजदूर मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी के हैं। एंबुलेंस से घायल मजदूरों को संयंत्र के मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। यहां से सभी को उपचार के लिए सेक्टर नौ हास्पिटल ले जाया गया।
प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश
पूरे प्रकरण को लेकर बीएसपी प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। चारों मजदूरों को अस्पताल के बर्न यूनियन में भर्ती किया गया है। एक ठेका मजदूर 60 प्रतिशत जला है। ठेका मजदूर रमेश मौर्य (44 वर्ष ) 20 प्रतिशत, राजू तांडी (25) 25 प्रतिशत और अमित सिंह (33 वर्ष ) 20 प्रतिशत झुलसे हैं। बताते हैं कि एक अन्य मजदूर रंजीत सिंह 50 से 60 प्रतिशत झुलसा है। चारों भिलाई के हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है।
00000

