प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका, नहीं पाए गए शरीर पर चोट के निशान
खरोरा। ग्राम मोतिमपुर कला में शनिवार की सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्य की लाश बंद कमरे में पाई गई है। पुलिस का कहना है कि मृतकों के शरीर में चोट के निशान प्रांरभिक जांच में नहीं मिले हैं। जानकारी के अनुसार मकान के कमरे में पति-पत्नी और उनके तीन वर्षीय पुत्र की लाश मिलने की सूचना से पूरे इलाके में मातम पसरा है। घटना की जानकारी लगते ही वहा पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश तिवारी व स्टाफ के द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर तीनों शवों को पीएम के लिए भेजा है।
ऐसा भयावह था कमरे का मंजर
बताया गया बंद कमरे में परिवार के मुखिया तुकेश सोनकेवरे (27) का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। वहीं, मृतक की पत्नी नितिक्षा (22) तथा उसका तीन वर्ष का पुत्र बिस्तर पर मृत पाए गए। पलंग के समीप चूहा मारने वाली दवा के दो पैकेट के खाली रैपर मिले। शंका है कि पहले पत्नी तथा पुत्र को जहर से मौत की नींद सुला देने के बाद मृतक तुकेश ने खुद फांसी लगा ली।
बॉक्स..
पारिवारिक कलह की आशंका
घटना के बारे में थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि गांव में मृतक तथा उसके परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं होने की जानकारी मिली है। बंद कमरे में मिले तीनों शवो के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। जिससे यह आशंका है कि परिवारिक कलह के चलते पहले अपनी पत्नी व बच्चे को जहर खिलाकर मौत की नींद सुलाने के बाद तुकेश फांसी के फंदे पर झूल गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।
00000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                