बारातियों पर एसिड डालने वाली निकली दूल्हे की प्रेमिका

प्रेमिका ने एसिड अटैक को दिया था अंजाम, गिरफ्तार

प्रेमी था टारगेट में, हमले में दुल्हन समेत दर्जन भर झुलसे थे

कॉल डिटेल्स से आरोपिया तक पहुंची पुलिस, भेजा गया जेल

फोटो आरोपी

जगदलपुर। भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे आमाबाल में विवाह समारोह के दौरान हुए एसिड अटैक का खुलासा पुलिस ने किया है। इस घटना को एक युवती ने अंजाम दिया था जो दुल्हे की प्रेमिका बताई गई है। दोनों के बीच पिछले 7 वर्ष से प्रेम संबंध था, लेकिन दुल्हा दूसरी युवती से विवाह रचा रहा था, इसी प्रतिशोध के चलते युवती ने घटना को अंजाम दिया। उसके टारगेट में दुल्हा था, लेकिन चपेट में दुल्हन समेत दर्जन भर लोग आ गए थे।

एएसपी निवेदिता पॉल ने पत्रवार्ता में बताया कि ग्राम छोटे आमाबाल में शादी कार्यक्रम के दौरान अज्ञात आरोपिया के द्वारा दुल्हन एवं दूल्हे पर ज्वलनशील पदार्थ एसिड डाला गया था। इस हमले में दूल्हा डमरू बघेल व दुल्हन सुनीता कश्यप समेत शादी समारोह में शामिल दर्जन भर लोग एसिड के चपेट में आए थे। मामले में प्रार्थी रत्नूराम कश्यप की रिपोर्ट पर थाना भानपुरी में धारा 326 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने पतासाजी के लिए टीम का गठन किया था।

मामले में दुल्हन पक्ष से दुल्हन उसके माता-पिता और उसकी सहेलियों से विस्तृत पूछताछ किया गया। दुल्हन जिस मिर्ची बाड़ी में काम करने जाती थी, वहां काम कर रहे लोगों से बारीकी से पूछताछ करने के बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया था। तकनीकी परीक्षण में भी कोई सुराग नहीं मिल पाया। दुल्हन पक्ष दूल्हा पर आशंका व्यक्त कर रहे थे। दूल्हा पक्ष से दूल्हा एवं उसके पिता तथा उनके परिजनों से लगातार संपर्क में रहकर पूछताछ किया गया, दूल्हा एवं उसके परिजनों के द्वारा अपने पक्ष में कोई भी शंका जाहिर नहीं किया। घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए घटनास्थल की ओर जाने वाले रास्ते सोनारपाल, बालेंगा, मुंडागांव और बस्तर के लगभग 12 जगहों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। मामले को सुलझाने में आधा दर्जन से अधिक निरीक्षकों के अलावा साइबर सेल स्टाफ व अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बाक्स

धोखा देने का आरोप लगाते हुए दिया वारदात को अंजाम

जांच के दौरान पता लगा की दूल्हे की एक प्रेमिका है, जो दूल्हे के द्वारा उसे धोखा देकर अन्य लड़की से शादी करने के कारण आक्रोशित होकर घटना को अंजाम दी है। इसके उपरांत दूल्हे की प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया कि लगभग 7 साल पहले ग्राम कांवड़ गांव में मुलाकात दूल्हा डमरु बघेल निवासी सुधा पाल से होने के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया था। दोनों के बीच लगातार संपर्क रहा। इसी बीच डमरु बघेल ने किसी अन्य स्थान पर शादी तय कर लिया, जिसकी जानकारी मुझे नहीं दिया था। मैंने दूल्हे से फोन पर संपर्क कर शादी के संबंध में पूछने पर दूल्हे द्वारा कहीं अन्यत्र शादी करने से इनकार किया गया, फिर मेरा फोन उठाना बंद कर दिया। मुझे अन्य स्रोत से दूल्हे की शादी के संबंध में जानकारी होने पर प्रतिशोध लेने की भावना रखते हुए दूल्हे को क्षति पहुंचाने की योजना बनाई। इसने टीवी और मोबाइल में एसिड हमले के संबंध में दृष्य देखे थे तथा जिस मिर्ची बाड़ी में यह काम करने जाती है। वहां ड्रिप पाइप साफ करने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली एसिड के बारे में जानती थी कि उसे नहीं छूना है, छूने से जलता है, इसके बाद उसने दूल्हे पर एसिड फेंकने की योजना बना कर घटना को अंजाम दिया। आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया।

000

प्रातिक्रिया दे