मुंबई। राजस्थान की नंदिनी गुप्ता (19) ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023’ की विजेता बनीं। अब वह ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। राजस्थान के कोटा जिले की रहने वाली नंदिनी को मणिपुर के इंफाल में शनिवार रात ‘ग्रैंड फिनाले इवेंट’ में विजेता घोषित किया गया। दिल्ली की श्रेया पूंजा को ‘फेमिना मिस इंडिया 2023′ का प्रथम ‘रनर-अप’ और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग को दूसरी ‘रनर-अप’ घोषित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व विजेता सिनी शेट्टी, रुबल शेखावत, शिनाता चौहान, मनसा वाराणसी, मनिका श्योकंद, मान्या सिंह, सुमन राव और शिवानी जाधव ने भी अपनी प्रस्तुति दी। अभिनेता कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने भी कार्यक्रम के 59वें संस्करण में प्रदर्शन किया, जिसकी मेजबानी मनीष पॉल और भूमि पेडनेकर ने की।
-000000

