‘आपका इस्तेमाल कर रहे हैं खालिस्तानी, लगाम लगाओ’

-भारत की ब्रिटेन को दो टूक

नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को ब्रिटेन से देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले खालिस्तानी समर्थकों पर लगाम लगाने को कहा। भारत ने साफ लहजे में कहा कि खालिस्तानी ब्रिटेन और यूरोप का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। दिल्ली में आयोजित पांचवें भारत-यूके गृह मामलों के संवाद (एचएडी) के दौरान भारत ने ब्रिटेन को अपनी चिंताओं से अवगत कराया। भारत ने कहा कि देश में आतंकवादी गतिविधियों को सहायता और बढ़ावा देने के लिए खालिस्तानी समर्थक तत्व यूरोपीय देश द्वारा दी गई शरण का दुरुपयोग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटेन के साथ बेहतर सहयोग और ब्रिटेन स्थित खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों पर निगरानी बढ़ाने और उचित सक्रिय कार्रवाई करने का अनुरोध किया। ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व होम ऑफिस के स्थायी सचिव मैथ्यू रीक्रॉफ्ट ने किया। बैठक में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

सहयोग बढ़ाएंगे दोनों देश

बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने चल रहे सहयोग की समीक्षा की और आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और ग्लोबल सप्लाई चेन, मादक पदार्थों की तस्करी, प्रवासन, प्रत्यर्पण जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों देशों ने अन्य मुद्दों के साथ-साथ खालिस्तान समर्थक उग्रवाद सहित यूके में भारत विरोधी गतिविधियों में सहयोग को आगे बढ़ाने के अवसरों और तालमेल पर भी चर्चा की।

गृह मंत्रालय ने कहा, “भारतीय पक्ष ने विशेष रूप से खालिस्तान समर्थक तत्वों द्वारा भारत में आतंकवादी गतिविधियों को सहायता और बढ़ावा देने के लिए यूके द्वारा दी गई शरण के दुरुपयोग पर अपनी चिंताओं से अवगत कराया। इसके अलावा, ब्रिटेन के साथ बेहतर सहयोग और वहां स्थित खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों की निगरानी बढ़ाने और उचित सक्रिय कार्रवाई करने का अनुरोध किया। भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा में सेंध को लेकर भी भारत ने अपनी चिंताओं से ब्रिटेन को अवगत कराया।”

0000

प्रातिक्रिया दे