लावारिस कार में उत्तर पुस्तिका, पास मिली शिक्षिका की लाश

तीन दिन से स्कूल कैंपस में खड़ी थी कार

जशपुरनगर। कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक कार से 10 वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका बरामद हुई। कार से जिस शिक्षिका का नाम पता चला उसकी लोधमा गांव के पास लाश मिली है। एसडीओपी कुनकुरी संदीप मित्तल ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, तीन दिन से सलियाटोली स्कूल कैम्पस में एक कार खड़ी थी जिसे उपसरपंच पंकज गुप्ता की सूचना पर कुनकुरी पुलिस थाने लेकर आई। जानकारी मिल रही है कि कार के अंदर से मिले शिक्षिका के एटीएम से जो नाम शीलवंती हँसरा का मिला उसकी मौत हो चुकी है। शिक्षिका की लाश लोधमा नदी की पुलिया के नीचे जिस अवस्था मे मिली है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शिक्षिका की हत्या कर किसी ने लाश को यहां फेंक दी है। मृतका के पैर में पायल और गले में सोने की चैन है। पैर में चोट के निशान हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और हुई है।

तपकरा में पदस्थ थी शिक्षिका

शिक्षिका शासकीय हाईस्कूल तपकरा में पदस्थ थी। उसे 10 वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जांचने के काम मिला हुआ था। पुलिस यह नहीं बता पा रही है कि कार में उत्तर पुस्तिका कैसे मिली। नियमानुसार उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र में ही होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि महिला अपने घर से 3 दिन पहले निकली थी।

कार मालिक का पता नहीं

कार मालिक का पता नहीं चल सका है। फिलहाल, लाश मिलने से मृत शिक्षिका के परिजन घटनास्थल रवाना हो गए हैं। वहीं पुलिस भी घटनास्थल का मुआयना कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।

000

प्रातिक्रिया दे