-कांग्रेस ने कहा- मोदी-शाह लोकल ब्रांड को खत्म करना चाहते हैं
(फोटो : विवाद)
बेंगलुरू। तमिलनाडु में दही पर संग्राम के बाद अब कर्नाटक में दूध की लड़ाई तेज हो गई है। यहां भी भाजपा निशाने पर है। कांग्रेस ने गुजरात की मशहूर डेयरी अमूल कंपनी को राज्य में एंट्री देने को बीजेपी की साजिश करार दिया है और आरोप लगाया है कि भाजपा राज्य की नंदनी डेयरी को समाप्त करने की साजिश रच रही है। बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक दौरे के दौरान कहा था कि अमूल और नंदिनी कर्नाटक के हरेक गांव में मिलकर डेयरी स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे और जिस गांव में डेयरी नहीं होगी, वहां भी इसे स्थापित किया जाएगा। कांग्रेस ने इसे बीजेपी की चाल बताया है और आरोप लगाया है कि गुजरात के दो बड़े नेता पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के लोकल ब्रांड नंदिनी को बंद कराना चाहते हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नंदिनी राज्य की जीवनरेखा है लेकिन बीजेपी के नेता हमपर अमूल थोपना चाहते हैं। इधर, ब्रुहत बेंगलुरु होटल्स एसोसिएशन ने ‘राज्य के (डेयरी) किसानों का समर्थन करने के लिए’ केवल नंदिनी दूध का उपयोग करने का फैसला किया है।
ट्रेंड करने लगा गो बैक अमूल
कांग्रेस नेताओं ने ये भी कहा कि हमें गुजरात मॉडल नहीं चाहिए, हमारे पास बेहतर कर्नाटक मॉडल है। सिद्धारमैया ने लोगों से अमूल का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया है। इसके बाद अमूल का बहिष्कार ट्विटर पर #गोबैकअमूलऔर #सेवनंदिनी टैग के साथ ट्रेंड करने लगा।

