चारधाम हेलीकॉप्टर यात्रा में दो साल के बच्चे का पूरा किराया, मोटे को अतिरिक्त चार्ज

नई दिल्ली। चारधाम यात्रा 2023 इसी महीने 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसे लेकर सरकार और प्रशासन ने तैयारियों को लेकर अपनी कमर कस ली है। पिछले साल चारधाम यात्रा ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ कर नए रिकॉर्ड बनाए थे। इसे देखते हुए इस बार चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवा से केदारनाथ धाम की यात्रा महंगी हो गई है। तीन साल बाद हेली कंपनियों ने किराये में बढ़ोतरी की है।

यूपी, एमपी, दिल्ली-एनसीआर से उत्तराखंड चारधाम-2023 यात्रा पर बड़ों के साथ ही अब दो साल के बच्चों का भी पूरा किराया लगेगा। यहीं नहीं, 80 किलो से अधिक वजन वाले यात्रियों को हेली सेवा के लिए अतिरिक्त रुपये चुकाने होंगे।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने सिरसी और फाटा से चार कंपनियों को हेली सेवा संचालन के लिए चयन कर लिया है। केदारनाथ धाम के लिए 70 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन की जाती है, जबकि 30 प्रतिशत टिकट हेली कंपनियों के माध्यम से दिए जाते हैं। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा से हेली सेवा का संचालन किया जाता है।

किराए में की गई भारी बढ़ोतरी

फाटा से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा से आने-जाने का किराया प्रति यात्री 5500 रुपये और सिरसी से केदारनाथ के लिए 5498 रुपये तय किया गया है। पिछले साल की तुलना में फाटा से प्रति यात्री किराये में 780 रुपये और सिरसी से 818 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम के लिए संचालित होने वाली हेली सेवा की दोबारा टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

इस तारीख से खुल रहे कपाट

मालूम हो कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुल रहे हैं। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को तीर्थ यात्रियों के दर्शन के लिए खुल रहे हैं। रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने केदारनाथ हेली यात्रा के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।

केदारनाथ के लिए आज से बुकिंग शुरू

केदारनाथ चार धाम यात्रा के लिए हेली सेवा के लिए 08 अप्रैल शनिवार से बुकिंग शुरू होगी। प्रथम चरण की बुकिंग के लिए बुकिंग दोपहर 12 से शुरू होगी। प्रथम चरण में 25 से 30 अप्रैल के बीच होगा। हेली टिकट बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण होना जरूरी है। साथ ही तय तिथि और स्लॉट से दो घंटे पहले हेलीपैड पहुंचने को कहा है। प्रत्येक यात्रियों को टिकट के साथ अपनी ऑरिजनल आईडी दिखानी होगी। टिकट का प्रिंट या स्क्रीन शॉट भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सामान के वजन पर भी पाबंदी

हेली सेवा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के सामान के वजन पर भी नजर रखेगी। हेली सेवा से केदारनाथ पहुंचने वाले एक तीर्थ यात्री महज दो किलो तक के सामान के साथ ही सफर कर सकता है। कंपनी के अनुसार दो साल से अधिक उम्र के बच्चे को पूरी सीट मिलेगी, साथ ही पूरा किराया भी लगेगा।

एक उड़ान में अधिकतम दो बच्चे

एक उड़ान में अधिकतम दो बच्चे ही सफर कर सकेंगे। गाइडलाइन के मुताबिक अस्सी किलो से अधिक वजन के लोगों को अतिरिक्त वजन के लिए प्रति किलो 150 रुपये का भुगतान करना होगा। कंपनी ने यात्रियों को यात्रा बुकिंग स्लॉट के अनुसार ही टिकट बुक करने को कहा है।

केदारनाथ के लिए प्रति यात्री किराया

गुप्तकाशी से – 3870

सिरसी से – 2749

फाटा से – 2750 (एक तरफ का किराया, रुपये में)

00000000

प्रातिक्रिया दे