मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 39 करोड़ 75 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी

0 दुर्ग विधानसभा में 39 करोड 75 लाख की सीएम ने दी सौगात

दुर्ग। भेंट मुलाकात के लिए शहर के पुरानी गंज मंडी पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 39 करोड़ 75 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैसे ही मंच पर पहुंचे, खुद माइक थामकर करीब डेढ घंटे एक-एक कर सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि, प्रदेश में ऐसे पीएम आवास के मकान जो अधूरे है। उनके लिए एक अप्रैल से राशि जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, इसके लिए प्रदेशभर में 32 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि, वर्तमान में एक अप्रैल से सर्वे के जरिए आवास से वंचित लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान राशन कार्ड, गौधन न्याय योजना, आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल, नियमितीकरण योजना की जानकारी लोगों से चर्चा कर ली। इस दौरान मंच पर विधायक अरूण वोरा, मेयर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, खनिज मंत्री गिरिश देवांगन सहित अन्य उपस्थित थे।

विद्यालय का लोकार्पण कई सौगात दीं

मुख्यमंत्री बघेल ने यहां उन्होंने दीपक नगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उमा विद्यालय लोकार्पण किया। उन्होंने शहरवासियों के लिए 39 करोड़ 75 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें पुलगांव के गौठान में पशुओं के लिए 2 नग शेड का निर्माण, विभिन्न निकाय क्षेत्रों में 6 तालाब का विकास व उन्नयन कार्य, पुलगांव के गौठान के पास चिन्हित जमीन पर अर्बन कॉटेज एवं सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क व शिवनाथ रिवर डेव्हलपमेंट इत्यादि प्रमुख है। जिनका लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्य आज के कार्यक्रम में किया गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दुर्ग शहरी विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ 48 लाख 15 हजार रुपए के लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण किया।

बोरसी में खुलेगा आत्मानंद स्कूल

मुख्यमंत्री ने बोरसी और पटरीपार में खुलेगा आत्मानंद स्कूल, जेल तिराहा से मिनी माता चौक तक बनेगी फोरलेन सड़क, नगर निगम दुर्ग के कार्यालय भवन का होगा निर्माण, बेडमिन्टन कोर्ट व खेल मैदानों का होगा उन्नयन कार्य, बघेरा में ब्रह्मकुमारी आश्रम के सामने सड़क निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ उन्होंने मुक्तिधाम का उन्नयन व निर्माण कराने, इंदिरा मार्केट का संधारण कार्य कराने जैसे विभिन्न मांगों की घोषणा की गई।

शराबबंदी पर सीएम ने कहा जनजागरूकता जरूरी

भेंट मुलाकात के दौरान गीता राजपूत ने मुख्यमंत्री से कहा कका टानिक (शराब) को बंद करा दीजिए। जिस पर सीएम ने यू टर्न लेते हुए कहा कि, यहां कितने लोग गुडाखू करते है। उन्होने कहा कि मेरा एक शर्त हैं, कि शराब प्रेमी शराब पीना छोड दे। उन्होंने कहा मेरे एक आदेश से शराब बंद हो जाएगा। उन्होंने पूछा क्या गुजरात जैसे राज्य में क्या आज भी शराब बंद है। बल्कि यहां अधिक बिक्री वहां हो रही है। उन्होंने लाक डाउन के कारण शराब नहीं मिलने से सैनेटाइजर जैसे वस्तु के सेवन करने का उदाहरण दिया। सीएम ने कहा कि, इसके लिए जन जागरूकता जरूरी है। इसके लिए सरकार वचनबद्ध है।

हमने ग्राहकों के जेब में पैसे डालने का काम किया

भेंट मुलाकात में एक आटो चालक ने पूछा कि, आप गांव में गरीब और किसानों के लिए काम करते है। उन्होंने कहा कि, पुलिस आटो चालकों से सौ का चालान कांटकर पांच सौ अंदर करती है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरवासी को भी गांव की तरह राशन, धनंवतरी मेडिकल, नियमितीकरण, मोबाइल मेडिकल यूनिट का लाभ मिल रहा। उन्होंने कहा कि वो गांव वाले हैं, जब हम उनके जेब में पैसा देते है तब वे तुम्हारे ऑटो में बैठते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, इसी तरह का सवाल एक व्यापारी ने पूछा था, जिस पर मैंने कहा कि आपके ग्राहक जो ज्यादातर गांव के है, उनके जेब में पैसे देने पर आपका व्यापार चलता है।

000

प्रातिक्रिया दे