कोरोना की नई लहर ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ‘हल्के में न लें, 10 और 11 को मॉक ड्रिल’

कोविड मामलों में वृद्धि: मांडविया ने राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा

हरिभूमि न्यूज : नई दिल्ली। देश में चार दिनों में ही कोरोना के मामले दोगुना हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 6,050 नए केस मिले हैं। इसके अलावा एक्टिव मरीजों की संख्या अब 28,303 हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों से इसे हल्के में न लेने और सतर्क रहने को कहा है।

बैठक मे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में बढ़ते जा रहे कोरोना केसों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कोविड-19 प्रबंधन के लिए तैयार रहने को कहा है। मांडविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ ऑनलाइन तरीके से आयोजित हुई बैठक में मांडविया ने टीकाकरण में तेजी लाने को भी कहा।

मांडविया ने इस दौरान कोविड टेस्टिंग एवं जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकारों से कहा कि वह कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने स्तर पर तैयारियों को पुख्ता करें। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जागरूक किया जाए और लोग भी इसे लेकर ढिलाई न बरतें।

मॉक ड्रिल कर तैयारियों का जायजा लें, सतर्क रहें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मांडविया ने कहा कि हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है। मांडविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ करने और आठ तथा नौ अप्रैल को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने का भी आग्रह किया।

चार दिन में डबल हुए कोरोना के मरीज

ज्ञात हो कि इन दिनों देश में कोरोना के मरीज दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। देश में चार दिनों में ही कोरोना के मामले दोगुना हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 6,050 नए केस मिले हैं। इसके अलावा एक्टिव मरीजों की संख्या अब 28,303 हो गई है।

24 घंटे में 14 मरीजों की मौत

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 14 मरीजों की जान भी गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 30 हजार 943 हो गया है। महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

मिल गया कोरोना का नया वेरिएंट

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट एक्सबीबी 1.9.1 मिल गया है। ये वेरिएंट तेजी से फैलने की क्षमता रखता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक इस वेरिएंट के 6 मार्च से 2 अप्रैल 2023 के बीच यानी तकरीबन 1 महीने में दुनियाभर में 33 लाख नए केस आए और 23 हजार लोगों की मौत हो गई। दुनिया के कुल 74 देश ऐसे हैं जहां पिछले एक महीने में मामलों में 20% की बढ़ोतरी हुई है। भारत भी इसमें शामिल है जहां मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

कोरोना के इन वेरिएंट पर भी है नजर

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, पिछले एक महीने में कोरोना वायरस के कुल 65 हजार 864 अलग-अलग वेरिएंट मिले हैं। फिलहाल संगठन की खास नजर (वीओ1), एक्सबीबी.1.5 वेरिएंट पर है। इसे वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट माना गया है। दुनिया में फैल रहे कुल कोरोना केस में से 47% मामलों के पीछे एक्स बीबी.1.5 ही पाया गया है। ये वेरिएंट 94 देशों में फैला हुआ है। इसके अलावा 7 वेरिएंट ऐसे हैं जिनकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

पुडुचेरी में मास्क लगाना अनिवार्य

वहीं, पुडुचेरी में मास्क पहनना अब अनिवार्य कर दिया गया है। प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर, बीच रोड, पार्कों और थिएटरों में मास्क पहनना अब जरूरी होगा। इसके अलावा अस्पताल, होटल, बार, रेस्टोरेंट, शराब की दुकान, आतिथ्य एवं मनोरंजन क्षेत्र, सरकारी कार्यालय एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 6 अप्रैल की कोरोना केसों की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 5,335 मामले केस सामने आए हैं. ये आंकड़ा बीते 195 दिन में सबसे अधिक है. इससे पहले बीते साल 23 सितंबर को 5,383 केस सामने आए थे. इसी के साथ देश में एक्टिव केसों की संख्या 25,587 हो गई है।

000

प्रातिक्रिया दे