-गृह मंत्रालय ने ममता सरकार को दिया निर्देश
-बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने की थी केंद्र से शिकायत
- रामनवमी के जुलूस दौरान हावड़ा में भिड़े थे दो समूह
नई दिल्ली। रामनवमी के बाद 6 दिन से पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हुगली जिले के रिषड़ा इलाके रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों पर पथराव और बमबाजी की घटना के बाद एक बार फिर बंगाल की धरती धधक रही है। इधर, गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह हावड़ा शहर में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। शीर्ष सरकारी सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। गृह मंत्रालय का यह कदम पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख सुकांत मजूमदार द्वारा रविवार को रामनवमी समारोह के दौरान राज्य में हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दूसरा पत्र लिखने और उनके तत्काल हस्तक्षेप की मांग के बाद आया है। एक हफ्ते से भी कम समय में बंगाल में हुई हिंसा के संबंध में शाह को मजूमदार का यह दूसरा पत्र था। गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात कर स्थिति का जायजा भी लिया था।
30 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
पुलिस ने कहा है कि 30 मार्च को उत्सव के दौरान दो समूहों के बीच झड़पें हुईं। इलाके में कई वाहनों को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। हावड़ा में हुई हिंसा के सिलसिले में 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
9999
—
हुगली का दौरा करने पहुंचे गर्वनर सीवी बोस
(फोटो )
हुगली। मंगलवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अचानक हुगली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि दंगाईयों के खिलाफ सख्स ऐक्शन लिया जाएगा। इसी स्थान पर बीजेपी भी जबरदस्त प्रदर्शन के मूड में थी लेकिन, राज्यपाल के अचानक दौरे से पहले पुलिस ने बीजेपी का मंच हटा दिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार धरना देने वाले थे। हुगली हिंसा में पुलिस अभी तक 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
999
बंगाल में हिंसा करने वालों की संपत्ति जब्त करेगी ममता सरकार
हालिया हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी के तेवर अब सख्त दिख रहे हैं। ममता बनर्जी का कहना है कि हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा और कानून के मुताबिक उसकी नीलामी होगी। ममता बनर्जी का बयान हुगली में सोमवार को फिर से हिंसा छिड़ जाने के बाद सामने आया है। हुगली में अब भी इंटरनेट बंद है और बड़े पैमाने पर पुलिस एवं रैपिड ऐक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।
000

