UPA सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है। यूपीए सरकार के दौरान भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों को लेकर भाजपा ने ‘कांग्रेस फाइल्स’ पार्ट-3 जारी की है। इसमें भाजपा ने यूपीए सरकार के दौरान हुए कथित कोयला घोटाले को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। इसके पहले भाजपा ने वीडियो सीरीज जारी कर आरोप लगाया था कि यूपीए सरकार के दौरान 48,20,69,00,00,000 रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। वीडियो में कहा गया है कि यह इतना सारा रुपये है कि जुबान तक लड़खड़ा जाए। भाजपा ने कोयला घोटाले को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीन मिनट का वीडियो जारी किया। लिखा, ‘कांग्रेस फाइल्स के तीसरे एपिसोड में देखिए, कोयले की दलाली में काले हुए हाथ की कहानी…।’ भाजपा ने, ‘कांग्रेस मतलब करप्शन’ नाम के सीजन-1 के तीसरे एपिसोड में 2012 में मनमोहन सरकार के कार्यकाल में उजागर हुए कोयला घोटाले का जिक्र किया और आरोप लगाया, ‘कोयले की दलाली में कांग्रेस का हाथ ही काला नहीं हुआ था बल्कि कांग्रेस की यूपीए सरकार पर कालिख पुत गई थी।’
1,86,000 करोड़ का नुकसान
वीडियो में कई मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया गया है। बीजेपी ने आगे दावा किया कि कोयला घोटाले के कारण राष्ट्रीय खजाने को 1,86,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। भाजपा ने इस वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कई तस्वीरों को भी दिखाया है। वीडियो के अंत में इस बात के भी संकेत दिए हैं कि चौथे एपिसोड में किन मुद्दों और किन बातों का जिक्र हो सकता है। बीजेपी के संकेतों के मुताबिक चौथे एपिसोड में कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले की बात हो सकती है।
यह था पहला वीडियो
इसके पहले एपिसोड में भाजपा की तरफ से जारी वीडियो में कहा गया कि कांग्रेस ने जनता की गाढ़ी कमाई के 48 खरब 20 अरब 69 करोड़ रुपये लूटे हैं। इस दौरान कोयला से लेकर 2-जी और कॉमनवेल्थ घोटाले तक का जिक्र किया गया है। वीडियो में कहा गया कि 48 खरब 20 अरब 69 करोड़ रुपये से देश की सुरक्षा से लेकर प्रगति तक के न जाने कितने काम किए जा सकते थे।
000

