–शादी के दो दिन बाद खुशियां बदली मातम में, बच्चे समेत आठ घायल
कवर्धा। शादी के दो दिन बाद ही घर की खुशियां मातम में बदल गई। दहेज में जो गिफ्ट मिला था। उसे घर के लोग ट्राई कर रहे थे। उसी दौरान जोरदार धमाका हुआ। घर का छप्पर उड़ गया, दीवारें ढह गईं। इसके चपेट में आने से दूल्हे समेत दो लोगों की मौत हो गई। यही नहीं इस हादसे में डेढ़ साल के मासूम समेत आठ लाेग घायल हो गए।
कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चमारी में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में परिवार के आठ लोग घायल हो गए। इनमें महिला, पुरूष तथा बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि ग्राम चमारी निवासी मेहर सिंह मेरावी आयु 50 वर्ष के छोटे बेटे हेमंद्र मेरावी आयु 25 वर्ष की दो दिन पहले शादी हुई थी। बारात घर लौटकर ही आई थी और घर में मेहमानो की भीड़-भाड़ भी बनी हुई थी। सभी में उत्साह था उमंग था। इसी उत्साह और उमंग को बढ़ाने के लिए मेरावी परिवार के सदस्य शादी के उपहार में मिले होम थेयटर को बजाने की तैयारी कर रहे थे। परिवारिक सूत्रों की माने तो जैसे ही होम थियेटर के प्लग को बिजली बोर्ड में डालकर बटन चालू की। होम थेयटर में इतना जबरदस्त ब्लास्ट हुआ कि मानो घर के भीतर कोई शक्तिशाली बम फट गया हो।
–
दूल्हे और उसके भाई ने तोड़ा दम
विस्फोट से गिरे घर के मलबे की चपेट में आए नवविवाहित हेमंद्र मेरावी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसके बड़े भाई राजकुमार मेरावी आयु 32 वर्ष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
—
दहल गया पूरा गांव
बताया जाता है कि यह ब्लास्ट इतना तेज था कि पूरा गांव दहल गया। पीड़ित परिवार का कच्चा मकान ब्लास्ट के साथ ही धराशाही हो गया। इसके मलबे की चपेट में आने से भी परिवार के सदस्यों को चोटें आई है। वहीं ब्लास्ट से पूरा गांव सहमा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक उन्होने इस तरह का न तो ब्लास्ट देखा है और न ही ऐसी कोई घटना सुनी है।
–
एक्पर्ट व्यू
होम थियेटर से ऐसा ब्लास्ट संभव नहीं
होम थियेटर के ब्लास्ट को लेकर एक्सपर्ट की राय में ऐसा संभव नहीं है। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स डिपोर्टमेंट के प्रोफेसर एच तलवेकर के अनुसार होम थियेटर से इतना बड़ा ब्लास्ट होना संभव ही नहीं है। होम थियेटर में ब्लास्ट की आशंका रहती है, उसका स्पीकर फट सकता है। शार्ट सर्किट से अंदर के कंपोनेंट जल सकते हैं, लेकिन इतना बड़ा ब्लास्ट कि दो लोग मारे जाएं, घर का छप्पर उड़ जाए, दीवार गिर जाए, ऐसा संभव नहीं है। स्पीकर बहुत ज्यादा वॉट का होगा तो पास के व्यक्ति के कान का पर्दा फट सकता है। अगर कभी ब्लास्ट हुआ तो स्पीकर में लगे प्लास्टिक, मेटल के टुकड़े उड़ सकते हैं, लेकिन दीवार-छत को नुकसान नहीं हो सकता। ऐसा लगता है कि उस होम थिएटर में कोई कैमिकल, एक्सप्लोसिव रखा होगा, जिसे करंट मिलते ही ब्लास्ट हो गया।
–
000

