तैनात होंगी बीडीडीएस टीमें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर और यहां राजधानी में सचिवालय समेत महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा की दृष्टि से उप्र पुलिस के सुरक्षा मुख्यालय ने सात बीडीडीएस (बम डिस्पोजल तथा डिटेक्शन स्क्वाड) तथा दो नई एएसचेक (एंटी सबोटेज चेक) की टीमों को वहां तैनाती के लिए रवाना किया है। पुलिस मुख्यालय से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) विनोद कुमार सिंह ने सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ से सात बीडीडीएस और दो नई एएस जांच टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात की जाएंगी। सिंह ने बताया कि बीडीडीएस और एएस चेक टीमें राज्य पुलिस की सुरक्षा सामग्री का अनिवार्य हिस्सा हैं, जिनका कार्य संपूर्ण स्थल की गहन जांच कर किसी छिपाए गए विस्फोटक पदार्थ का पता लगाना तथा मिलने पर उसे निष्क्रिय करना होता है। उन्होंने नई टीमों की तैनाती का ब्यौरा देते हुए कहा कि पांच नए बीडीडीएस लखनऊ-सचिवालय परिसर और इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ, प्रयागराज में इलाहाबाद उच्च न्यायालय, आयुक्तालय वाराणसी और गोंडा में पीएसी की 30वीं बटालियन के लिए निर्धारित किए गए हैं।
इतनी टीमें तैनात
अधिकारी ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा जांच के लिए दो बीडीडीएस इकाइयों और दो नई एएस चेक टीमों को तैनाती के लिए भेज दिया गया है। बीडीडीएस और एएस चेक टीमें राज्य पुलिस की सुरक्षा सामग्री का अनिवार्य हिस्सा हैं, जिनका कार्य संपूर्ण स्थल की गहन जांच कर किसी छिपाए गए विस्फोटक पदार्थ का पता लगाना है।
00
असम सीएम से खालिस्तानी ने कहा-बीच में मत आइए
आतंकी पन्नू ने दी धमकी
नई दिल्ली। एक तरफ खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह की तलाश चल रही है। वहीं दूसरी तरफ खालिस्तानी संगठन धमकी देने में जुटा हुआ है। इस बार यह धमकी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को दी गई है। यह धमकी सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवन सिंह पन्नू ने दी है। उसने यह धमकी पत्रकारों के जरिए दी है। अपनी धमकी में पन्नू ने कहा कि खालिस्तानी समर्थकों को असम में कैद किया जा रहा है। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उसने लड़ाई को भारत और खालिस्तान के बीच में बताते हुए असम के सीएम को बीच में न आने के लिए कहा है। एसजेएफ के जनरल काउंसिल पन्नू ने अपनी धमकी में कहा है कि हम पंजाब को भारत से मुक्त कराने के लिए अभियान चला रहे हैं। उसके मुताबिक यह अभियान खालिस्तान के हिसाब से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक ढंग से अंजाम दिया जा रहा है। उसने आगे कहा है कि अगर आपकी सरकार डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के छह सहयोगियों पर जुल्म ढाती है तो उसके जिम्मेदार सिर्फ आप होंगे।
-पुलिस को छका रहा अमृतपाल
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह लगातार पुलिस को छकाने में लगा हुआ है। पुलिस के मुताबिक वह जालंधर से कई वाहन और भेष बदलकर भागने में कामयाब रहा। वहीं, पंजाब पुलिस ने उसके कई सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
000

