’20 हजार करोड़ किसके हैं’, राहुल ने मोदी से फिर पूछा

  • फेसबुक में 59 सेकेंड का वीडियो शेयर कर साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार (2 अप्रैल) को सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं। राहुल गांधी ने फेसबुक के जरिये एक 59 सेकेंड का एक वीडियो शेयर करते हुए यह सवाल किया। उन्होंने गौतम अडानी के मामले में प्रधानमंत्री को घेरा। गांधी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘प्रधानमंत्रीजी, सवाल पूछे काफी दिन हो गए! आपका जवाब अब तक नहीं आया, इसलिए फिर से दोहरा रहा हूं। 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं? एलआईसी, एसबीआई, ईपीएफओ में जमा लोगों का पैसा अडानी को क्यों दिया जा रहा है? आपके और अडानी के रिश्ते का सच देश को बताइए!’

अडानी मामले को लेकर कांग्रेस आक्रामक

पिछले दिनों हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद राहुल गांधी ने सरकार को संसद में घेरा था। कांग्रेस अडानी मामले की जांच कराए जाने के लिए संयुक्त संसदीय समित गठित करने की मांग कर रही है। कांग्रेस यह भी आरोप लगा रही है कि अडानी मामले पर सरकार से सवाल पूछने के कारण ही सत्ता पक्ष की ओर से राहुल गांधी को निशाना बनाया गया, जिसके चलते उनकी संसद सदस्यता गई है। 25 मार्च को भी राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिये अपना एक वीडियो साझा करते हुए केंद्र पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट किया था, ”मैं सच्चाई बोलता हूं, देश की खातिर बोलता हूं और आखिरी दम तक सच के रास्ते पर ही चलूंगा. प्रधानमंत्री जी, बताइए 20 हजार करोड़ किसके हैं। ”

9999

00000000

प्रातिक्रिया दे