गुजरात, बंगाल के बाद अब बिहार में बवाल, सासाराम में पत्थरबाजी और आगजनी

नई दिल्ली। रामनवमी पर जुलूस के दौरान गुजरात, बंगाल, महाराष्ट्र के बाद बिहार के सासाराम में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान हुए विवाद में पत्थरबाजी, वाहनों में तोड़फोड़ और कई झोपड़ीनुमा दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं अब इस हिंसा को लेकर बयानबाजी भी होने लगी है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जहां इस हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ बताया वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बंगाल में हो रही हिंसा के बावजूद ममता दीदी चुप क्यों हैं। इधर बंगाल की घटनाक्रम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल सीवी बोस से चर्चा कर हिंसा की जानकारी मांगी।

गृहमंत्री ने इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से फोन पर बात की है। वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है। राज्य बीजेपी ने हाईकोर्ट से हिंसा की एनआईए से जांच कराने की मांग की है। हावड़ा हिंसा मामले में सूबे की मुखिया ममता बनर्जी ने जुलूस निकाल रहे हिंदू पक्ष को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पहले ही चेताया गया था कि मुस्लिम बहुल इलाके में जुलूस ना निकालें। उनका आरोप है कि जुलूस का रूट बदला गया था. बीजेपी मुस्लिम इलाकों को टारगेट कर रही है। बंगाल में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा में अब तक 31 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं सीएम ममता बनर्जी ने हिंदू संगठनों पर रूट बदलने का आरोप लगाया। इसके जवाब में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने रूट बदलने के आरोपों को गलत बताया।

देश के कई शहरों में हुआ बवाल

गौरतलब है कि रामनवमी पर देश के कई शहरों से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं। इससे तनाव बना हुआ है। गुरुवार दोपहर गुजरात के वडोदरा से दो बार पथराव की खबरें आई थीं। इसके बाद शाम को बंगाल के हावड़ा और फिर इस्लामपुर में हिंसा और आगजनी की घटना हुई। इतना ही नहीं यूपी की राजधानी लखनऊ की एक यूनिवर्सिटी में भी छात्रों के गुट भिड़ गए। वहीं, रामनवमी से ठीक पहले महाराष्ट्र के दो जिलों संभाजी नगर और जलगांव में तनाव और हिंसा हुई थी।

राज्य के गृह मंत्री संघवी का बयान

वडोदरा हिंसा मामले में राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा है कि पत्थरबाजी करने वालों की पहचान सीसीटीवी के जरिए की जा रही है। रामनवमी की यात्रा में पत्थर मारने वालों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी, जिससे आरोपी कभी पत्थर की तरफ देखेंगे भी नहीं।

अमित शाह ने की राज्यपाल से बात

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के मौके पर भड़की हिंसा का केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने इसे लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी बोस से फोन पर बात की है। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की जानकारी ली।

गृहमंत्री अमित शाह से बात करने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी बोस हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाले हैं।

शुभेंदु की याचिका पर 3 को सुनवाई

पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में हावड़ा और डालखोला में हिंसा की घटनाओं के संबंध में एक जनहित याचिका दायर की है। अधिकारी ने कोर्ट से मामले की एनआईए से जांच की मांग की। शुभेंदु अधिकारी ने इसके साथ ही हिंसा प्रभावित क्षेत्र में सीआरपीएफ की तैनाती की भी मांग की है। इस मामले पर सुनवाई के लिए अदालत तैयार हो गई है. मामले पर 3 अप्रैल को सुनवाई होगी।

टीएमसी ने भी की जांच की मांग

इधर, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हावड़ा और डालखोला हिंसा की जांच NIA से करने की मांग की है।

‘बंगाल जल रहा है ममता दीदी चुप हैं : अनुराग ठाकुर

रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएम ममता बनर्जी से सवाल भी पूछा. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल जल रहा है, रामभक्तों पर पथराव हो रहा है, पत्रकारों को पीटा जा रहा है…और ममता दीदी चुप हैं। आख़िर क्यों? किसकी शह पर बंगाल अराजकों-दंगाइयों के हवाले है?

सुवेंदु अधिकारी ने पुलिस को सौंपी सीडी

बंगाल में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पुलिस कमिश्नर को हिंसा की सीडी सौंपी है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी को आधिकारिक रूप से सीडी मिल गई है। इससे पहले सुवेंदु ने बताया था कि उनके पास गुरुवार की घटना की सीडी है जिसे वह पुलिस कमिश्नर को सौंपेंगे।
000

प्रातिक्रिया दे