आईपीएल का आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना, रश्मिका छाईं

खास बातें

59 दिल चलेगा टूर्नामेंट

70 लीग मैच

04 अंतिम मैच

28 मई को फाइनल

18 डबल हेडर मैच

12 शहरों में होगा मैच

13 भाषाओं में होगी कमेंट्री

मुंबई। आईपीएल 2023 का रंगारंग आग़ाज़ हो चुका है। क्रिकेट और बॉलीवुड की शानदार कैमेस्ट्री यहां पर देखने को मिली। सबसे पहले जहां अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीता वहीं उनके बाद साउथ की स्टार एक्ट्रेसेस तम्मन्ना भाटिया व रश्मिका मंधाना ने लगातार गानों पर डांस परफॉरमेंस करते हुए स्टेज पर आग ही लगा दी। फैंस भी अपने फेवरेट स्टार्स को लाइव देख खुशी से झूमते हुए नज़र आए। खासकर हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले गाने ‘नाटू-नाटू’ पर परफॉर्म कर रश्मिका मंधाना ने महफिल ही लूट ली।

0 अरिजीत के गानों पर झूमे दर्शक

उद्घाटन समारोह में सबसे पहले गायक अरिजीत सिंह ने परफॉर्म किया। उन्होंने राजी फिल्म के गाने ‘ऐ वतन मेरे वतन’ गाने से समा बांध दिया। इसके बाद ‘लहरा दो’ और ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ से सभी फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने चन्ना मेरे, कबीरा, अपना बना ले पिया, तुझे कितना चाहने लगे हम, झूमे जो पठान, शिवा, हां मैं गलत, प्यार होता कई बार है, तेरे प्यार में, घुंघरू टूट गए, राबता, इलाही, हवाएं, देवा-देवा, इंडिया जीतेगा गाना भी गाया।

0 तमन्ना, रश्मिका की धमाकेदार डांस

तमन्ना भाटिया ने तेलगू फिल्म एनिमी के गाने टम टम पर परफॉर्म किया। इसके बाद उन्होंने डिजायर, ऊ अंटावां गाने पर भी परफॉर्म किया। तमन्ना भाटिया ने गुजरात टाइटंस की टीम के लिए परफॉर्म किया। रश्मिका मंदाना ने दक्षिण भारतीय फिल्म के गाने पर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए परफॉर्म किया। इसके बाद उन्होंने श्रीवल्ली, नाटू नाटू गाने पर भी अपनी परफॉर्मेंस दी।

0 फ्री में देख सकेंगे मैच

जियो सिनेमा पर आईपीएल का प्रसारण होगा। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैच देख सकते हैं।

000

प्रातिक्रिया दे