सतीश कौशिक की कौन सी बात सुनकर उस दिन प्रेग्नेंट नीना गुप्ता रो पड़ी थीं?

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र राजीव सिंह एक्टर सतीश कौशिक के निधन की खबर से शोक में हैं. उन्होंने कहा, ‘बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ कलाकार ऐसे हैं जो कितनी भी फिल्में कर लें, हम उन्हें और ज्यादा देखना चाहते हैं और मेरे लिए सतीश कौशिक उन्हीं चंद कलाकारों में हैं. मैंने बचपन से ही उनकी कॉमेडी देखी है. बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां हर कोई हीरो बनने का ख्वाब देखकर आता है. ऐसे में कुछ लोग कलाकार होते हैं और अपनी कलाकारी का प्रदर्शन करने आते हैं. सतीश भी उन कलाकारों में थे. मुझे तो अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि ‘मिस्टर इंडिया’ वाले ‘कैलेंडर’ अब इस दुनिया में नहीं रहा.’

कौन थे सतीश कौशिक

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल, 1956 को हुआ था. उन्होने बॉलीवुड कि कई फिल्में की है. इसके अलावा वह प्रोड्यूसर, कॉमेडियन और स्क्रीनराइटर भी थे. उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई किरोड़ीमल कॉलेज से की और बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की. वैसे तो कोशिक ने कई ऐसी फिल्में की हैं जिसमें उनके एक्टिंग ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है लेकिन राम लखन, साजन चले ससुराल, जाने भी दो यारों और मिस्टर इंडिया जैसी नामी फिल्मों ने उन्हें पहचान दिलाई.

जब नीना गुप्ता से शादी करना चाहते थे सतीश

नीना गुप्ता ने 2021 में ‘सच कहूं तो’ शीर्षक से अपनी जीवनी लॉन्च की थी उसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ बड़े खुलासे किए हैं. अपनी आत्मकथा में, अभिनेत्री ने दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की दोस्ती का भी उल्लेख किया और खुलासा किया कि उन्होंने उनसे शादी करने की पेशकश की थी.

दरअसल, सतीश कौशिक और नीना गुप्ता दोस्त थे. जब का ये किस्सा साझा किया गया है उस वक्त नीना काफी मुश्किल समय से गुजर रही थीं. नीना क्रिकेटर विव रिचर्ड्स के बच्चे मसाबा के साथ गर्भवती थीं और बिना शादी के प्रेग्नेंट होने के कारण समाज में उन्हें ताने पड़ रहे थे.




उस वक्त नीना पूरी तरह अकेली पड़ गई थीं. ऐसे में सतीश कौशिक ने उनसे शादी करने की बात कही थी. एक अच्छे दोस्त की तरह वह नहीं चाहते थे कि नीना अकेली महसूस करें. सतीश ने शादी का ऑफर देते हुए नीना से कहा था “चिंता मत करो, अगर बच्चा काली त्वचा के साथ पैदा होता है, तो तुम कह सकती हो कि यह मेरा है और हम शादी कर लेंगे. किसी को कुछ भी शक नहीं होगा. हालांकि, अभिनेत्री ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया और सिंगल मदर बनने का फैसला किया.

बॉम्बे टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में, सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता को शादी करने का प्रस्ताव देने के पीछे के कारणों पर भी बात की. उन्होंने कहा, “मैं इस बात की सराहना करता हूं कि उस समय एक लड़की ने शादी से बिना ही बच्चा पैदा करने का फैसला किया. मैं बस एक सच्चे दोस्त होने के नाते उसे विश्वास दिलाना चाहता था कि चाहे कुछ भी हो मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे चिंता थी कि मैं उसे अकेला महसूस न होने दूं. आखिर दोस्त इसलिए ही तो होते हैं.

सतीश ने उस इंटरव्यू में ये भी बताया कि जब नीना गुप्ता को उन्होंने शादी का प्रस्ताव दिया था तब नीना की आंखों में आंसू बहने लगे थे. सतीश ने बताया कि मैंने उनसे कहा, “मैं हूं ना, तू चिंता क्यों करती है.

मासूम से की थी फिल्मी सफर की शुरुआत

सतीश ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की शिक्षा ली. बॉलीवुड में करियर शुरू करने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था. उन्होंने साल 1983 में आई फिल्म ‘मासूम’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने बॉलीवुड के सफर की शुरुआत की थी. फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ में उन्होंने एक्टिंग भी की थी और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम भी किया था. इसके अलावा उन्होंने इस फिल्म के डायलॉग भी लिखे थे.

अपने निर्देशन की शुरुआत उन्होंने फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’से की. धीरे धीरे सतीश कई फिल्में में अपने अभिनय से लोगों के चेहेर पर मुस्कान लाने लगें.

जिस हादसे ने तोड़कर रख दिया सतीश को

साल 1990, सतीश कौशिक के बेटे सानू का निधन हो गया था. उसकी उम्र महज दो साल थी. बेटे के अचानक हुए निधन ने सतीश तो तोड़कर रख दिया था. इस हादसे का उनपर ऐसे असर पड़ा कि वह अकेले रहने लगे. वह दिन भर खुद को व्यस्त रखने लगें. बेटे के निधन के 16 साल बाद यानी साल 2012 में सतीश की बेटी वंशिका का सरोगेसी से जन्म हुआ. इस मौके पर सतीश ने कहा था, ‘हमारी बेटी का जन्म एक बच्चे के लिए हमारे लंबे और दर्दनाक इंतजार का अंत है.’

प्रातिक्रिया दे