अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुके एक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. सतीश कौशिक के निधन की खबर सामने आने के बाद पूरा बॉलीवुड गम में डूब गया है. सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई इस बात का विश्वास नहीं कर पा रहा है कि एक्टर अब उनके बीच इस दुनिया में नहीं रहे हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स अपना दुख व्यक्त कर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सतीश कौशिक के निधन की जानकारी उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी थी. उन्होंने लिखा- जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!
चंदा मामा चले गए…अब स्वर्ग में सबको हंसा रहे होंगे’, सतीश कौशिश के निधन से शोक में डूबे सेलेब्स

