सतीश कौशिक की आखिरी होली, निधन से एक दिन पहले इन स्टार्स के साथ रंग-गुलाल में रंगे नजर आए थे एक्टर

: बॉलीवुड के नामी कलाकार सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. 7 मार्च को सतीश कौशिक ने जावेद अख्तर के होली बैश से अपनी शानदार तस्वीरें साझा की थी. जावेद अख्तर की होली पार्टी की तस्वीरें साझा करते हुए सतीश कौशिक ने कैप्शन में कलरफुल हैप्पी फन होली पार्टी लिखा था.लेकिन किसे पता था कि सतीश कौशिक की यह तस्वीरें आखिरी होली की तस्वीरें होने जा रही हैं.

प्रातिक्रिया दे