कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन दौरे पर हैं। पिछले कुछ दिनों से वह लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए भाषण में उन्होंने चीन का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा। वहीं राहुल बोले कि विपक्ष को संसद में चीनी सैनिकों की भारत में घुसपैठ का मुद्दा उठाने की इजाजत नहीं है। वहीं लंदन स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में कई मुद्दों पर बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा। राहुल ने कश्मीर, लोकतंत्र, विदेश नीति से लेकर बीबीसी ड्रॉक्यूमेंटी पर बैन और क्रोनी कैपिटलिज्म तक के मसले भी उठाए हैं। राहुल गांधी के बयानों से देश की सियासत गरमा गई है। सोशल मीडिया पर लोग उनके बयानों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि हर भारतीय को उन पर गर्व होना चाहिए।
राहुल गांधी की बॉलीवुड एक्टर ने की तारीफ, बोले- हर भारतीय को उनपर गर्व होना चाहिए,इंग्लैंड में

