बिग बॉस -16 (Bigg Boss-16) की टॉप-5 फाइनलिस्ट अर्चना गौतम (Archana Gautam) के पिता ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के पीए संदीप कुमार के खिलाफ परतापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायत में उन्होंने कहा कि उनके परिवार के खिलाफ जातिवादीसूचक शब्द भी बोले गए। इस बात की जानकारी खुद अर्चना गौतम ने एक फेसबुक लाइव में दी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मेरठ पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ परतापुर थाने में आईपीसी की धारा 504, 506 व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी 26 फरवरी 2023 को कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी के आमंत्रण पर रायपुर गई थी। जहां उनकी बेटी ने पीए संदीप सिंह से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने का समय मांगा।
संदीप सिंह ने उन्हें प्रियंका गांधी से मिलवाने से इनकार कर दिया। साथ ही अर्चना से अभद्र भाषा में बात करते हुए जातिसूचक शब्द भी बोले। इसके अलावा उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                