मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना अंतर्गत जहांगीराबाद स्थित माफिया मुख्तार और उसके बेटे विधायक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के अवैध इमारत पर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक मऊ शहर के सलाहाबाद मोड़ के निकट जहांगीराबाद में माफिया मुख्तार अंसारी के के बेटे और मऊ सदर से है विधायक अब्बास अंसारी ने अवैध तरीके से दूसरे की जमीन पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए ही अवैध रूप से शानदार इमारत खड़ी कर ली थी जिसके बाद इस प्रकरण के जांच में प्रशासन ने विधायक अब्बास को नोटिस थमा दी थीं।
मुख्तार के बेटों ने बनवाई थी इमारत
गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों द्वारा बनवाए गए इस इमारत को पूर्व में सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा अवैध घोषित करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दिया गया था। जिसके बाद दोनों ने जिलाधिकारी के पास अपील की थी। मकान की कीमत लगभग 80 लाख आकी गई है। यह घर मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी के नाम पर बना था।
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बंद हैं अब्बास
बताते चलें कि ईडी ने अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद 18 नवंबर 2022 को अब्बास अंसारी को प्रयागराज के सेंटर जेल से निकालकर हाई सिक्योरिटी वाली चित्रकूट की रगौली जेल में भेज दिया गया था। वहां, अब्बास की पत्नी निकहत चोरी छुपे हर दिन जेल जाती थीं और तीन से चार घंटे पति के साथ बिताती थीं। इस दौरान मुकदमे से जुड़े गवाहों और अधिकारियों को अब्बास फोन कर धमकाता था। इस बात का खुलासा हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर एक जेलकर्मी ने ही किया है। इस केस में निकहत अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।
000

