ग्रीस में बड़ा हादसा… ट्रेन-मालगाड़ी की टक्कर में 36 की मौत

350 यात्री थे सवार

85 घायल हो गए

3 डिब्बों में लगी आग

3 दिन का राष्ट्रीय शोक

टेम्पे। उत्तरी यूनान में मंगलवार देर रात एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 85 लोग घायल हो गए। यात्री ट्रेन राजधानी एथेंस से थेसालोनिकी की तरफ जा रही थी और इसमें सैकड़ों यात्री सवार थे, जिनमें कई छात्र भी शामिल थे, जो छुट्टियों के बाद विश्वविद्यालय लौट रहे थे। एथेंस से लगभग 380 किलोमीटर उत्तर में स्थित टेम्पे के पास मंगलवार देर रात एक यात्री ट्रेन उस समय मालगाड़ी से टकरा गई, जब वह एक हाईवे अंडरपास से बाहर निकल रही थी। दोनों ही ट्रेन बेहद तेज रफ्तार से आमने-सामने से आ रही थीं।

000

प्रातिक्रिया दे