ट्रक-कार में भिड़ंत, मां बेटे सहित चार की मौत

-रायपुर से बालोद लौटते वक्त भीषण हादसा

  • रायपुर खरीदारी करने गई थीं बालोद की कपड़ा कारोबारी

बालोद। बालोद- दुर्ग मार्ग में गुंडरदेही थाना के खप्परवाड़ा में माइंस से लोहा लेकर जा रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार को करीब 40 फीट तक घसीटता ले गया। पेड़ से टकराने के बाद वाहन रुके। घटना मंगलवार रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है। बालोद शहर के वार्ड क्रमांक 9 मरारपारा निवासी सिमरन सलूजा (45) एवं अपने पुत्र राजवीर सलूजा (18) के साथ कार क्रमांक सीजी 04 एम क्यू 3158 से अपनी कपड़े दुकान के लिए की खरीदी करने रायपुर आए थे। ड्राइवर ग्राम रानीतराई निवासी सुनील कुमार ठाकुर कार को चलाकर ले गया था। रायपुर से वापस बालोद आने के दौरान गाड़ी खराब हो गई। इसके बाद रायपुर में ही राहुल ट्रैवल्स कम्पनी की गाड़ी बुक कर बालोद आ रहे थे। इस दौरान खप्परवाड़ा के पास तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीए 3636 ने कार को सामने से टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद ट्रक में कार फंस गई। ट्रक चालक कार को करीब 40 फीट तक घसीटता ले गया। पेड़ से टकराने के बाद वाहन रुके तो ट्रक चालक फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने संजीवनी 108 को सूचना दी। सूचना के बाद संजीवनी 108 व पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। कार-ट्रक इस तरह फंसे थे कि काफी मशक्कत के बाद सवारों को बाहर निकाला गया। सिमरन सलूजा (42), उनके बेटे राजवीर (18), सलूजा, सुनील ठाकुर (32), राहुल ट्रैवल्स का चालक उमेश साहू (25) को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डाक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया। ट्रक भानुप्रतापुर की बताई जा रही है।


गैस कटर और पोकलेन की मदद से निकाले गए शव

भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद ट्रक में फंस गई और घिसटती चली गई। पुलिस व संजीवनी 108 पहुंची तो देखा कि शव निकल ही नहीं पाएंगे। इसके बाद गैस कटर व पोकलेन को बुलाकर वाहनों को काटा गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को वाहन से निकाला गया। तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। अस्पताल के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


चार लोगों की मौत

खप्परवाड़ा सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई।

-अरविंद साहू, थाना प्रभारी, गुंडरदेही

0000

प्रातिक्रिया दे