अदाणी को एक और झटका, एक और कंपनी ने छोड़ा साथ, डील हुई कैंसिल

–हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद बढ़ रही अदाणी समूह की मुसीबतें


सेंसेक्स 927 और निफ्टी भी 272 अंक नीचे आया


अदाणी समूह को लगातार झटके मिल रहे हैं। हिंडनबर्ग रिपोर्ट और विकीपीडिया के खुलासे के बाद अदाणी समूह की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। अब सीके बिड़ला समूह की फर्म ओरिएंट सीमेंट ने बुधवार को कहा कि उसने अदाणी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड के साथ नॉन-बाइंडिंग एमओयू को कैंसिल कर दिया है। इधर, बुधवार को अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई।


मुंबई। ओरिएंट सीमेंट ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, हम सूचित करते हैं कि एपीएमएल ने कंपनी से अनुरोध किया है कि वह इस कारोबार को आगे न बढ़ाए। ऐसा इसलिए क्योंकि वे कुछ कानूनी इश्यूज के कारण सीजीयू के लिए जरूरी लैंड को लीज पर देने के लिए एमआईडीसी मंजूरी प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं। इसमें आगे कहा गया है कि एमओयू के अनुसार टाइमलाइन पार हो गई है। कंपनी ने लिखा है, ओरिएंट सीमेंट ने एपीएमएल की स्थिति को स्वीकार कर लिया है और गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन समाप्त कर दिया है। ओरिएंट सीमेंट ने महाराष्ट्र के तिरोदा में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट (सीजीयू) की स्थापना के लिए अडानी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड के साथ एक समझौता किया था। हालांकि, इसे कानूनी कारणों के कारण यही पर रोक दिया गया है। बता दें कि एनएसई पर ओरिएंट सीमेंट के शेयर 118.00 प्रति शेयर पर बंद हुए, बुधवार को इसमें 1.34 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं, अडानी पावर के शेयर 5% के लोअर सर्किट में बंद हुए।

इधर, घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रूख के बीच अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बुधवार को बड़ी गिरावट आई। समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बुधवार को 51,294.04 करोड़ रुपए घट गया।

बीएसई पर अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10.43 प्रतिशत टूटकर 1,404.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11.94 प्रतिशत टूटकर 1,381.05 रुपए तक आ गया था। अडाणी पोर्ट्स का शेयर 6.25 प्रतिशत, अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी टोटल गैस सभी के शेयर पांच प्रतिशत नीचे आ गए। अदाणी ग्रीन एनर्जी में 4.99 प्रतिशत, अदाणी विल्मर में 4.99 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स में 4.92 प्रतिशत की गिरावट आई। एनडीटीवी 4.13 प्रतिशत तथा एसीसी 3.97 प्रतिशत नुकसान में रहा।

इससे पहले डीबी पावर ने कैंसिल कर दी थी डील

बता दें कि इससे पहले डीबी पावर ने भी अदाणी पावर के साथ होने वाली 7000 करोड़ की डील को कैंसिल कर दिया। इतना ही एक सरकारी कंपनी पीटीसी इंडिया के साथ भी अडानी की डील रूक गई है।

अदाणी ग्रुप शेयरों में एक दिन में 51,000 करोड़ डूबे

शेयरों में गिरावट के चलते अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 51,000 करोड़ रुपए से ज्यादा कम होकर 7.5 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। मंगलवार को, ग्रुप के 10 शेयरों का कंबाइन्ड मार्केट कैप 8,09,182 करोड़ रुपए था। वहीं 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने से पहले ग्रुप का एम कैप 19.19 लाख करोड़ था।

ऐसी गिरावट

अदाणी एंटरप्राइजेज-11.05%

अदाणी पोर्ट्स-7.24%

अंबुजा सीमेंट- 5.09%

अदाणी पावर-5%

अदाणी ट्रांसमिशन-5%

अदाणी ग्रीन एनर्जी-5%

हर दिन बिखर रहा बाजार, अब तक 7 लाख करोड़ स्वाहा

भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दौर लौट आया है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 1.53% या 928 अंक लुढ़क कर 59,745 अंक पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 59,681 अंक तक की गिरावट देखी। वहीं, एनएसई निफ्टी 272.40 अंक की गिरावट के साथ 17,554 अंक पर ठहरा। बीते चार कारोबारी दिन से बाजार दबाव में है। पिछले 4 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,500 अंक से ज्यादा टूट चुका है। इस वजह से निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपए डूबे हैं। बुधवार को मार्केट कैपिटल में नुकसान 3.9 लाख करोड़ रुपये था। दरअसल, बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्य घटकर 261.3 लाख करोड़ रुपये रह गया। बता दें कि 16 फरवरी को मार्केट कैपिटल 268 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा था।

00

प्रातिक्रिया दे