- लाहौर में हुए फैज महोत्सव में दबंगई से उठाई आवाज
-पाकिस्तान में बैठकर पाक को आतंकवाद को शह देने के लिए मारा ताना
-लताजी पर कार्यक्रम न करने से लेकर कई मुद्दों पर की बेबाक टिप्पणी
(फोटो : जावेद)
नई दिल्ली। भारतीय गीतकार जावेद अख्तर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में लाहौर में फैज फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे अख्तर ने पाकिस्तान के बीच बैठकर उनको उन्हीं की हरकतों के लिए लताड़ लगाई। पाकिस्तान को उसकी हरकतों पर आईना दिखाया है। अख्तर ने कहा है कि मुंबई में जो 26/11 का हमला हुआ है, उसके हमलावर पाकिस्तान में घूम रहे हैं। अख्तर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
फेस्टिवल के दौरान, उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को शह देने पर शायराना अंदाज में जमकर ताना मारा। अख्तर ने कहा था, हम तो बम्बई के लोग हैं। हमने देखा है हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ। वे लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। ये शिकायत अगर किसी हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए। अख्तर ने कहा- ‘यहां मैं तकल्लुफ से काम नहीं लूंगा। हमने तो नुसरत फतेह अली खान के बड़े-बड़े फंक्शन किए हैं, मेहंदी हसन के फंक्शन किए हैं। आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ। तो हकीकत यह है कि अब हम एक-दूसरे पर इल्जाम न लगाएं, इससे बात नहीं होगी। अहम बात यह है कि इन दिनों जो ये फिजा गरम है, वो कम होनी चाहिए’। अख्तर की प्रतिक्रिया तब आई जब महोत्सव में एक व्यक्ति ने लेखक-गीतकार से अपने साथ शांति का संदेश ले जाने और भारतीयों को यह बताने के लिए कहा कि पाकिस्तान ‘एक सकारात्मक, दोस्ताना और प्यार करने वाला देश है।
लताजी पर क्यों नहीं किया फंक्शन?
इसके साथ ही जावेद ने शिकायती लहजे में कहा, ‘हमने तो नुसरत और मेहंदी के बड़े-बडे़ फंक्शन किए। आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ। फैज साहेब जब भारत आए थे तो ऐसा लगता था कि कोई राष्ट्र प्रमुख आया हो। आपने कभी कैफ़ी आज़मी, साहिर का कोई इंटरव्यू पीटीवी पर देखा है? हम आपको दिखाएंगे, हमारे यहां हुआ है। तो हक़ीक़त ये है कि हम एक-दूसरे को इल्ज़ाम ना दें, उससे समाधान नहीं निकलेगा।’
अली जफर ने किया शुक्रिया
अख्तर की इस पाकिस्तान यात्रा का एक वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तानी गायक अली जफर ने उन्हें शुक्रिया कहा है। इस वीडियो में अली जफर गाना गाकर जावेद का स्वागत करते नज़र आ रहे हैं।
‘पाकिस्तानी तो बहुत अच्छे लोग हैं’
इसी कार्यक्रम में जावेद अख्तर से एक महिला ने पूछा कि, ‘आप कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं तो आप लौटकर बताते हैं कि पाकिस्तानी तो बहुत अच्छे लोग हैं, वो जगह-जगह बम नहीं मारते। हमें फूल भी पहनाते हैं और प्यार भी करते हैं। हम चाहते हैं कि इस इलाके में मोहब्बत फैले और लोग प्यार से रहें। इस पर जावेद ने कहा, ‘लाहौर और अमृतसर में 30 किलोमीटर की दूरी है। आप ऐसा मत समझिए कि आप हिंदुस्तान के बारे में सब जानती हैं या मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मैं पाकिस्तान के बारे में सब जानता हूं।
00000000

