— गैंगस्टर-क्राइम सिंडिकेट केस पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
–
इंट्रो
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार सुबह आठ राज्यों की 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। यह छापे गैंगस्टर और क्राइम सिंडिकेट से जुड़े एक मामले में डाले गए हैं। इन राज्यों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और और चंडीगढ़ में भी एनआईए ने जांच बिठाई है।
—
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कुख्यात अपराधियों, आतंकवादी समूहों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच साठगांठ से जुड़े मामलों के सिलसिले में आठ राज्यों में अनेक स्थानों पर तलाशी कर रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में छापेमारी चल रही है। एनआईए ने भारत और विदेश में सक्रिय अपराधी गिरोहों द्वारा धन जमा करने, दिल्ली तथा देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों के लिए युवाओं की भर्ती करने और प्रतिष्ठित लोगों की चुन-चुनकर हत्या करने की साजिश के मामले में जांच के लिए पिछले साल दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा से दो मामले अपने हाथ में लिये थे। सरकार ने पाकिस्तान में बसे हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंडा को कुछ दिन पहले ही कड़े आतंकवाद रोधी कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया था। एक मामले में उसका नाम भी है। अंतरराष्ट्रीय आतंकी और आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश के दौरान एनआईए ने पंजाब के लुधियाना, अबोहर, भटिंडा, मुक्तसर साहब, मोगा, लुधियाना, मोहाली, फिरोजपुर, तरनतारन, हरियाणा के रोहतक, गुरुग्राम, यमुना नगर, महेंद्रगढ़, सिरसा और झज्जर, राजस्थान के चूरू, भरतपुर और अलवर जिले, उत्तर प्रदेश के बागपत, बरेली, प्रतापगढ़, बुलंदशहर और पीलीभीत जिले और दिल्ली एनसीआर के द्वारका, बाहरी उत्तरी, मध्य और बाहरी दिल्ली समेत उत्तरी दिल्ली जिले में छापेमारी की है।
—
विदेशों में बैठकर भारत में आतंकी नेटवर्क
एनआईए की यह कार्रवाई भारत और विदेशों में बैठकर नेक्सस ऑपरेट करने वालों के ठिकानों पर एक साथ की गई। भारत और विदेश में मौजूद कुछ गिरोह इस तरह की आतंकी और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिनके गैंग लीडर और सहयोगियों की पहचान अगस्त 2022 में की गई थी। उस दौरान एनआईए ने इस संबंध में 3 मामले दर्ज किए थे। यह इन लोगों के खिलाफ छापे और तलाशी का 5वां दौर है, जिसमें शीर्ष गैंगस्टरों और उनके अपराधी-व्यापारिक सहयोगियों पर एनआईए ने शिकंजा कसा है।
—
पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने
एनआईए को ऐसी खबर है कि बिश्नोई और बवाना गैंग को पाकिस्तान से फंडिग की जा रही है, जिसका इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाता है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद लॉरेंस और नीरज बवाना ने भी हथियार सप्लायर गिरोह और टेरर फंडिंग की बात कबूली थी। एनआईए को रेड के दौरान कई जगह हथियार भी मिले हैं।
–
गोला-बारूद और पिस्टल, रिवॉल्वर जब्त
हरियाणा में नारनौल के सुरेंद्र उर्फ चीकू, गुरुग्राम के कौशल चौधरी और अमित डागर, उत्तर प्रदेश के बागपत में सुनील राठी और उनके सप्लायर, गन हाउस, बिजनेस फ्रंटमैन, फाइनेंसर और लॉजिस्टिक सहयोगियों के घरों और परिसरों में तलाशी की कार्रवाई की गई। तलाशी के दौरान गोला-बारूद के साथ 11 पिस्टल, रिवॉल्वर, राइफल जब्त की गई है। इसके अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और नकदी भी जब्त की गई है।
—
11 राज्यों में यूफ्लेक्स के परिसरों पर आईटी की दबिश
आयकर विभाग ने पैकेजिंग क्षेत्र की कंपनी यूफ्लेक्स के खिलाफ कथित कर चोरी की जांच के सिलसिले में उसके अनेक परिसरों पर मंगलवार को तलाशी ली। बताया जा रहा है कि 11 राज्यों में छापे मारे गए। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कंपनी के कार्यालयों और संबंधित परिसरों समेत करीब 60 से 70 परिसरों पर तलाशी ली गई। शेयर बाजार बीएसई ने कहा है कि उसने यूफ्लेक्स से इस खबर पर स्पष्टीकरण मांगा है और उसे जवाब का इंतजार है। यूफ्लेक्स पैकेजिंग सामग्री एवं समाधान प्रदाता कंपनी है।
00000

