चैटजीपीटी ने पीएम मोदी और मस्क को बताया विवादित

  • कहा- इनके साथ ‘विशेष तरीके’ से पेश आना होगा
  • बाइडन, जेफ बेजोस और बिल गेट्स को बताया अच्छा

(फोटो : ओपन2)

नई दिल्ली। चैटजीपीटी ने एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विवादित शख्सियत कहा है। इस्साक लैटेरेल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें चैटजीपीटी ने एलन मस्क, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, कान्ये वेस्ट, नरेंद्र मोदी और अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को विवादास्पद माना है। पिछले कुछ दिनों से माइक्रोसॉफ्ट का चैटबॉट अपने अनाप-सनाप जवाब के कारण चर्चा में है और चैटजीपीटी भी इसमें शामिल हो गया है। चैटजीपीटी की पहचान एक अच्छे और सुलझे हुए चैटबॉट के रूप में है लेकिन अब चैटजीपीटी ने भी ऐसा जवाब देने लगा है जिससे विवाद हो सकता है। चैटजीपीटी ने एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विवादित शख्सियत कहा है।

विवासास्पद शख्सियत के नाम

लैटेरेल ने एक लिस्ट शेयर की है जिसमें संभावित विवादास्पद शख्सियत के नाम है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (चैटजीपीटी) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और किम कार्दशियन को विवादास्पद करार दिया। चैटजीपीटी ने यह भी कहा कि इन सार्वजनिक हस्तियों के साथ ‘विशेष तरीके’ से व्यवहार किया जाना चाहिए। चैटजीपीटी ने जहां पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क को विवादास्पद और विशेष तरीके से व्यवहार लायक बताया है, वहीं उसने जो बाइडन, जेफ बेजोस और बिल गेट्स को उसने अच्छा कहा है।

यूजर्स ने किया समर्थन

कई ट्विटर यूजर्स ने कहा है कि चैटजीपीटी ने मीडिया कवरेज के आधार पर यह लिस्ट जारी की है। ऐसे में ओपन एआई के चैटजीपीटी की कोई गलती नहीं है। बता दें कि चैटजीपीटी को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था और इसने महज कुछ ही महीनों में इसने दुनियाभर में काफी ध्यान आकर्षित किया है। दुनियाभर के कॉलेज के छात्रों ने तो चैटजीपीटी को अपना दोस्त ही बना लिया है।

यह है चैटजीपीटी

चैटजीपीटी एक चैटबॉट है, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। चैटजीपीटी आपके सारे सवालों के जवाब केवल एक सर्च बॉक्स पर सवाल टाइप करने से देता है। गूगल सर्च से अलग, इस चैटबॉट की खासियत यह है कि यह इंसानों की तरह सोचता है और उनकी तरह सवाल-जवाब कर सकता है। चैटजीपीटी से आप किसी भी टॉपिक पर एक इंसान जैसे ही बात कर पाते हैं।

000000

प्रातिक्रिया दे