रायपुर: मनेंद्रगढ़ के कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल का कीमती आईफोन रायपुर रेलवे स्टेशन में चोरी हो गया. ट्रेन में चढ़ने के दौरान किसी ने उनकी जेब से कीमती आईफोन पार कर दिया. जायसवाल बुधवार की देर रात रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह घटना हो गई. विधायक के पीए आकाश बरनवाल ने रायपुर जीआरपी थाने में इसकी शिकायत की.
बुधवार रात विनय जायसवाल रायपुर से ट्रेन के जरिए अपने विधानसभा क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ जाने के लिए निकले. उस दौरान रेलवे स्टेशन में काफी भीड़भाड़ थी. काफी ज्यादा लोग ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रहे थे. संभवत उसी दौरान किसी जेब कतरे ने उनके मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. मामले की शिकायत जीआरपी को मिलते ही जांच शुरू हो गई है. रेलवे स्टेशन के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ ही साइबर की टीम भी जांच में जुटी हुई है.

