रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जिस शादी को लेकर पिछले लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे, अब वो घड़ी सामने आ गई है। महज कुछ घंटो का वक्त है, जब आलिया और रणबीर हमेशा के लिए एक-दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। मेहंदी सेरिमनी के साथ ही कपूर और भट्ट परिवार और D-Day की तैयारी में जुट गया है। जैसी कि चर्चा है कि शादी पंजाबी रस्मों से होगी और लड़केवाले बारात लेकर कृष्णा राज बंग्लो से निकलेंगे। एक सूत्र ने ETimes को जानकारी दी है कि कपूर परिवार बारात लेकर कृष्णा राज बंग्लो (Krishna Raj Bungalow)से वास्तु हाउस पहुंचेगा। इन दोनों लोकेशन के बीच की सड़कों और साइड में पेड़ों पर लाइटों से शानदार डेकोरेशन किया गया है। यह नजारा बिल्कुल ऐसा दिख रहा है जैसे कोई त्यौहार हो। इसके अलावा जानकारी यह भी है कि इन जगहों के बीच में 15-20 मिनट के लिए पुलिस फोर्स की भी तैनाती होगी ताकि बारात आराम से निकल जाए। रणबीर और आलिया की मेहंदी पर रिद्धिमा साहनी, उनके हसबैंड भरत साहनी, रीमा जैन, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, करण जौहर, महेश भट्ट, पूजा भट्ट, राहुल भट्ट जैसे कई करीबी पहुंचे। बताया जाता है कि फादर फिगर की तरह आलिया के साथ रहने वाले करण इस मौके पर थोड़ा इमोशनल भी होते नजर आए।
शाही अंदाज में निकलेगी रणबीर कपूर की बारात, सड़कों पर 15-20 मिनट के लिए होगा कुछ ऐसा नजारा
Related News
-10 लाख का सामान-पासपोर्ट चोरी हुआ, लिखा- हम उम्मीद खो चुके नई दिल्ली। टेलीविजन एक्ट्रेस
मुंबई। एशिया की सबसे अमीर शख्सियत मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी अपनी होने वाली
-आ गई अंबानी की गेस्ट लिस्ट, नेता, सेलेब्रिटी सभी पहुंचेंगे -विदेशी मेहमानों के लिए प्राइवेट
मुंबई। कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में खूब पसंद की जा रही है। यही वजह है

