जयशंकर की ऑस्ट्रेलिया यात्रा से ठीक पहले खालिस्तानियों ने दी हिंदू मंदिर पर हमले की धमकी

फिजी के बाद 18 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की यात्रा करेंगे विदेश मंत्री।

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।

बीते कुछ वक्त से ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानियों द्वारा हिंदुओं के पूजा स्थलों को निशाना बनाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मेलबर्न में मौजूद एक काली मंदिर से जुड़ा हुआ है। जिसके पुजारी को बीते गुरुवार को फोन कर खालिस्तान समर्थक ने हमले की धमकी दी थी। लेकिन इस पूरी घटना में एक ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर की इसी सप्ताह शनिवार 18 फरवरी से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा से ठीक पहले हिंदू मंदिर पर हमले की ये धमकी दी गई है। ऐसे में देश के भीतर कूटनीतिक हलकों में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि विदेश मंत्री ऑस्ट्रेलिया के राजनीतिक नेतृत्व से बातचीत में वहां हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बनाए जाने के मुद्दे को भी उठा सकते हैं। उधर स्थानीय मीडिया से बातचीत में काली मंदिर के पुजारी ने बताया कि उन्हें एक अनजान शख्स की तरफ से फोन कर धमकी देते हुए कहा गया कि मंदिर में भजन ना करें वरना अंजाम भुगतने के तैयार रहें। मंदिर के पुजारी ने कहा कि मैंने फोन करने वाले उस अनजान व्यक्ति से विनती की कि भाई जी ये माँ काली का मंदिर है जहां गुरु महाराज (गुरु गोविंद सिंह) भी प्रार्थना करने के लिए आया करते थे। फिर यहां कोई क्यों आकर लड़ाई करेगा? इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि उसका काम केवल भजन बंद ना करने पर उसका नतीजा भुगतने की धमकी देना है।

पहले रायसीना@सिडनी सम्मेलन में भाग लेंगे जयशंकर

यहां बता दें कि मेलबर्न में मंदिर पर हमले की धमकी की ये घटना विदेश मंत्री एस.जयशंकर की ऑस्ट्रेलिया यात्रा से ठीक पहले सामने आई है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि विदेश मंत्री 18 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की यात्रा करेंगे। जहां उनकी ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से मुलाकात होगी और वह पहली बार रायसीना@सिडनी सम्मेलन में भी भाग लेंगे। जिसका ऑस्ट्रेलिया में पहली बार आयोजन किया जा रहा है। पिछले साल फरवरी 2022 के बाद विदेश मंत्री की ये तीसरी ऑस्ट्रेलिया यात्रा है। हालांकि इससे पहले भी वहां के कई प्रमुख शहरों में भारतीयों के पूजा स्थलों को तोड़ने, खालिस्तान के समर्थन में प्रदर्शन और जनमत संग्रह कराने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिनकी कड़ी निंदा करते हुए भारत ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कनाडा में मंदिर की दीवार पर लिख दिए थे नारे

ऑस्ट्रेलिया से पहले कनाडा के मिसिसॉगा में एक हिंदू राम मंदिर की दीवार पर खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लिखे थे। जिसका संज्ञान लेते हुए मामले को भारत के वाणिज्य दूतावास द्वारा कनाडा की सरकार के समक्ष पुरजोर ढंग से निंदा के साथ उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। कनाडा में ये हिंदू मंदिर को इस तरह से निशाना बनाने की पहली घटना नहीं है। उससे पहले भी कई मंदिर खालिस्तानी हिंसा का शिकार हो चुके हैं। कनाडा के अलावा बांग्लादेश में भी कई हिंदू मंदिरों को एक साथ तोड़ने की घटना सामने आ चुकी है।

0000000000

प्रातिक्रिया दे