छात्र बातचीत करे, इसलिए तीली से दागकर किया टोटका

शिक्षा विभाग कर रहा कार्रवाई

मैनपुर। स्कूल में कम बात करने वाले बच्चे को ठीक करने के लिए एक टीचर ने टोटका करते हुए उसकी गर्दन को माचिस की तीली से दाग दिया। बताया जा रहा है कि तीली से जलाए जाने के कारण बच्चे की गर्दन पर घाव हो गया है। प्रकरण में स्कूल शिक्षा विभाग कार्रवाई कर रहा है।

गरियाबंद जिले के अंतर्गत आने वाले मैनपुर के विकासखण्ड ध्रुरवागुड़ी संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला लधवापारा की शिक्षिका ने यहां एक छात्र की गर्दन को माचिस की तीली से दाग दिया। मामले में यह जानकारी सामने आई है कि शिक्षिका कम बातचीत करने वाले बच्चे के साथ ऐसा करती है। प्रकरण को लेकर शाला प्रबंधन समिति और पालकों द्वारा शिकायत की गई है।

बॉक्स..

मैडम ने किया था टोटका

प्राथमिक शाला लधवापारा के प्रधान पाठक देवेन्द्र साहू ने बताया कि घटना के दिन वे मध्यान्ह भोजन के काम के सिलसिले में बाहर गए थे। आने पर घटना की जानकारी हुई, जानकारी लेने पर बताया गया कि छात्र स्कूल आने के बाद ज्यादा बातचीत नहीं करता था। बच्चा बोले, इस उद्देश्य से शिक्षिका ने छात्र के गर्दन पर माचिस दागा था।

बॉक्स..

ऐसा है मामला

परिजनों की शिकायत पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर ने 27 जनवरी को शिक्षिका को शोकॉज नोटिस थमाया है। मामला मैनपुर ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक स्कूल लधवापारा का है, जहां पदस्थ शिक्षिका सविता जोशी ने 24 जनवरी को कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले छात्र बबरु यादव की गर्दन पर 24 जनवरी को सुबह 11 बजे स्कूल में ही जलते माचिस की तीली दाग दिया, जिससे गर्दन में घाव बन गया है। इस पर बच्चे के पिता मदन यादव ने मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल से लिखित शिकायत की।

वर्जन

क्या कहते है विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी

मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल ने बताया कि छात्र के पिता द्वारा लिखित में शिकायत की गई है। जिसके बाद 27 जनवरी को ही सहायक शिक्षक एलबी सविता जोशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को भी प्रस्ताव भेजा गया है, नोटिस का जवाब मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

000000

प्रातिक्रिया दे