गूगल की नई पेशकश… 5 मिनट तक टेक्स्ट लगाएगा सुर-ताल

  • एआई टूल लॉन्च जो टेक्स्ट को बदलेगा संगीत में

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ओपन एआई के चैटबॉट ‘चैट जीपीटी’ ने सनसनी मचाई हुई है। इस एआई टूल के बाद दुनिया भर में कई अन्य एआई टूल जैसे डॉलडाटई, गिटहब को पायलट आदि ने भी खूब पापुलैरिटी हासिल की और ये भी चर्चा का विषय रहे। हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि एक मार्केटिंग कंपनी ने दो ऐसे एआई इंटर्न्स काम के लिए रखे हैं जो कंपनी के काम को बेहतर तरीके से कर सकें। कंपनी ने ये भी कहा कि अगर ये एआई टूल अच्छे से काम करते हैं तो इनकी जॉब फिक्स हो सकती है। एक तरफ जहां एआई टूल्स के आने के बाद लोगों के मन में ये डर है कि ये उनकी नौकरी को खत्म या बच्चों के भविष्य के लिहाज से अच्छे नहीं है तो दूसरी तरफ कई लोगों का मानना है कि एआई टूल आने वाले समय के हिसाब से हम सबकी जरूरत हैं जिससे प्रोडक्टिविटी को बेहतर किया जा सकता है।

ये है खासियत

इस बीच गूगल ने अपना एक नया एआई टूल ‘म्यूजिक एलएम’ नाम से लांच किया है जिसने चर्चाओं का बाजार और गर्म कर दिया है। इस एआई टूल की खासियत ये है कि ये शब्दों को संगीत में बदल सकता है। यानी किसी भी पैराग्राफ को एक मधुर संगीत में कन्वर्ट कर सकता है। फिलहाल ये आम लोगों के लिए लाइव नहीं किया गया है लेकिन गूगल ने जरूर ऐसा एआई टूल बना लिया है। ये एआई टूल 5 मिनट तक का संगीत बना सकता है। जिस हिसाब से पैराग्राफ में डिस्क्रिप्शन दिया होगा उस हिसाब से ये संगीत को बनाएगा, यानी पैराग्राफ जितना क्लियर इंस्ट्रक्शन देगा उतना अच्छा म्यूजिक होगा। गूगल ने इस नए मॉडल के कुछ सैंपल भी पेश किए हैं जिन्हें म्यूजिक कैप्स का नाम दिया गया है।

चैटबॉट ‘चैट जीपीटी’ से परेशान

ओपन एआई के चैटबॉट ‘चैट जीपीटी’ ने गूगल के नाक में दम किया हुआ है। इस चैटबॉट से कंपनी इतनी घबराई हुई है कि उसने कई एआई प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। वही, गूगल को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट भी एआई पर काम कर रहा है जिससे गूगल का दबदबा टेक के क्षेत्र में कम किया जा सके। गूगल भी अपने आपको रेस में बनाएं रखने के लिए कई एआई टूल पर काम कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल 21 नए एआई प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगा जो इस साल मार्च में होना है।

000

प्रातिक्रिया दे