नई दिल्ली। पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। जहां पाकिस्तान से आटे की कमी की खबरें सामने आ रही थी वहीं अब वित्त मंत्री इशाक डार ने रविवार सुबह दिए एक संबोधन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक सुबह 10:50 बजे शुरू हुए संबोधन में डार ने यह घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक 29 जनवरी सुबह 11 बजे पेट्रोल 249.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि हाई-स्पीड डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी का तेल 189.83 रुपये प्रति लीटर, हल्का डीजल तेल: 187 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पाकिस्तानी खबरों के मुताबिक वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तानी रुपये में पिछले सप्ताह गिरावट आई है और अब हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 11 प्रतिशत की वृद्धि देख रहे हैं। मंत्री ने कहा कि पिछले चार महीनों में अक्टूबर से 29 जनवरी तक पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। उन्होने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कीमतों और रुपये में गिरावट के बावजूद, प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर, हमने इन चार उत्पादों की न्यूनतम कीमत बढ़ाने का फैसला किया है।
0000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                