नई दिल्ली। अगर आप कम बजट के कारण अपनी पसंद की महिंद्रा की गाड़ी नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जहां आप अपनी पसंद की महिंद्रा की गाड़ी को बेहद कम कीमत में खरीद सकेंगे। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Mahindra First Choice पर महिंद्रा की सेकेंड हैंड गाड़ियों को फुल गारंटी और सस्ती EMI पर खरीद सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर…
क्या है महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस?
सबसे पहला सवाल यह है कि ‘महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस’ है क्या? तो यह महिंद्रा का प्लेटफॉर्म है, जहां आप पुरानी सर्टिफाइड गाड़ियों को खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप यहां अपनी पुरानी कार को बेच भी सकते हैं। यह बिल्कुल Maruti Suzuki True Value जैसा ही है। अंतर बस इतना है कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर केवल मारुति की यूज्ड कारों की बिक्री होती है। जबकि, ‘महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस’ पर महिंद्रा के अलावा मारुति, ह्यूंदै और टाटा जैसी दूसरी कंपनियों की पुरानी कारों की भी बिक्री होती है।
कैसे करें खरीदारी?
‘महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस’ की वेबसाइट पर जाएं। यहां Buy के ऑप्शन पर क्लिक या टैप करें। यहां आपको चार ऑप्शन्स दिखेंगे। इनमें ‘यूज्ड कार्स’ और ‘सर्टिफाइड कार्स’ में से किसी भी एक को आप चुन सकते हैं। अब ऊपर लोकेशन को आप सेट कर सकते हैं। वेबसाइट पर बाई तरफ आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जहां आप अपने बजट में प्राइस लिमिट और ब्रांड को सेट कर सकते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो की पुरानी कारें
महिंद्रा की सेकेंड हैंड गाड़ियों की SALE! फुल ‘गारंटी’ और सस्ती EMI पर खरीदें अपनी पसंद की कार

